28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड को कोविशील्ड का 4.52 और 68 हजार डोज, जानें किस जिले मिला कितना, देखें पूरा शिड्यूल

जिलों के सेंटर पर पर्याप्त टीका उपलब्ध होने से अब टीकाकरण में गति आयेगी. लोगों को सेंटर से लौटना नहीं पड़ेगा. हालांकि, कोवैक्सीन का पर्याप्त डोज नहीं होने के कारण इसका दूसरा डोज लेने के लिए लोगों को अब भी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Coronavirus Vaccine Jharkhand रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड को बुधवार को कोविशील्ड टीका का 4,51,950 और कोवैक्सीन का 68,400 डोज (जुलाई माह के टीका की अंतिम खेप) उपलब्ध कराया है. टीका उपलब्ध होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे जिलों को आवंटित कर दिया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार को हैदराबाद से 14 बॉक्स में कोवैक्सीन व मुंबई से 38 बॉक्स में कोविशील्ड का टीका आया.

जिलों के सेंटर पर पर्याप्त टीका उपलब्ध होने से अब टीकाकरण में गति आयेगी. लोगों को सेंटर से लौटना नहीं पड़ेगा. हालांकि, कोवैक्सीन का पर्याप्त डोज नहीं होने के कारण इसका दूसरा डोज लेने के लिए लोगों को अब भी मशक्कत करनी पड़ेगी. हालांकि, केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेनेवालों को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं, केंद्र सरकार ने झारखंड को सात अगस्त से दो सितंबर तक उपलब्ध होने वाले टीका का शिड्यूल भी जारी कर दिया है. शिड्यूल के मुताबिक, राज्य को टीका का 27,46,930 डोज मिलेगा. इसमें कोविशील्ड का 24,08,650 और कोवैक्सीन का 3,38,280 डोज शामिल है.

17 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण :

रांची जिला में बुधवार को 17 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. आठ शहरी और नौ ग्रामीण केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका दिया गया.

बुधवार को जिलों को आवंटित टीका
सात अगस्त से दो सितंबर तक मिलनेवाले टीका का शिड्यूल जिला कोवैक्सीन    काेविशील्ड

रांची 6,500 42,000

बोकारो 1,400 26,000

चतरा 1,000 16,500

देवघर 1,500 20,500

धनबाद 4,000 31,000

दुमका 3,200 18,400

पूर्वी सिंहभूम 4,000 30,000

गढ़वा 1,200 18,500

गिरिडीह 4,000 30,000

गोड्डा 3,600 18,000

गुमला 3,600 14,600

हजारीबाग 6,500 21,600

जिला    कोवैक्सीन                     काेविशील्ड

जामताड़ा 2,000 12,200

खूंटी 2,500 8,500

कोडरमा 3,000 10,900

लातेहार 1,400 11,400

लोहरदगा 2,400 7,700

पाकुड़ 2,100 13,100

पलामू 4,500 24,700

रामगढ़ 2,400 13,500

साहेबगंज 2,300 17,300

सरायकेला 1,900 15,500

सिमडेगा 1,100 10,000

प सिंहभूम 2,300 20,000

तिथि कोविशील्ड कोवैक्सीन

07 अगस्त 2,74,480 000

08 अगस्त 000 78,930

11 अगस्त 2,64,200 000

14 अगस्त 2,74,480 000

15 अगस्त 2,64,200 000

18 अगस्त 000 90,210

19 अगस्त 2,74,480 000

22 अगस्त 000 87,390

25 अगस्त 3,30,250 000

26 अगस्त 4,62,360 000

27 अगस्त 81,750 000

दो सितंबर 2,64,200 000

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें