38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में टीकाकरण को रफ्तार देने में जुटी सरकार, हर दिन इतने लोगो‍ं को वैक्सीन देने का रखा गया है लक्ष्य

झारखंड में कोरोना टीकाकरण की गति तेज करने दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है, इसके लिए प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 18 साल से ऊपर के 2,46,99,663 लोगों को कोरोना टीका देना है.

रांची : राज्य में बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू होने से पहले 18 साल से ऊपर के सभी लोगों काे सरकार टीके का पहला डोज लगा देना चाहती है. इसे लेकर राज्य में टीकाकरण में गति लाने का प्रयास हो रहा है. प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम दो लाख से अधिक लोगों को एक दिन टीका दिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 18 साल से ऊपर के 2,46,99,663 लोगों को कोरोना टीका देना है.

इनमें से 1,43,79,417 लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. जबकि 1,032,0246 लोगों को पहला डोज देना बाकी है. प्रतिदिन औसतन एक से 1.25 लाख लोगों का टीकाकरण हाेता है, जिसमें 75 फीसदी टीका पहला डाेज का होता है. ऐसे में अगर तीन लाख प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा किया जाता है तो अगले 45 दिनों में पहला डोज का लक्ष्य (1,032,0246) पूरा कर लिया जायेगा.

दूसरे डोज के टीका का लक्ष्य वर्तमान में 7,048,905 का रखा गया है, जिसमें से 44,65,285 को दूसरा डोज लगा है. यह दूसरा डोज के कुल लक्ष्य का 10 फीसदी है. यानी पहला डोज का लक्ष्य पूरा हाेते ही राज्य में दूसरा डोज देने की गति तेज हो जायेगी. इसके बाद 1.46 करोड़ बच्चों (18 साल से नीचे) को टीका देने की शुरुअात भी आसानी से हो पायेगी.

वर्तमान में राज्य के पास टीके का स्टॉक मात्र 15 लाख डोज के करीब है, जो निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से एक सप्ताह का कोटा है. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को राज्य में टीकाकरण के नये लक्ष्य का हवाला देते हुए टीका की नयी खेप देने का आग्रह किया है. उम्मीद है कि केंद्र से राज्य को टीका समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

चार दिन में 41 हजार को ही लगा टीका :

राज्य में विगत कुछ दिनों में 30 से 35 हजार ही टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले चार दिन में अधिकतम 41,000 टीका लगाये गये हैं. 13 अक्तूबर को 18,674 लोगों को, 14 अक्तूबर को 6,385 को, 15 अक्तूबर को 3,154 को और 16 अक्तूबर को 41,073 लोगों को ही टीका लगाया गया है. हालांकि टीकाकरण में कमी आने का कारण त्योहारों को बताया जा रहा है.

अभी टीका का स्टॉक 15 लाख है. केंद्र से टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. दुर्गापूजा के कारण टीकाकरण कम हुआ है, लेकिन हमारी क्षमता तीन लाख टीकाकरण करने की है.

डॉ राकेश दयाल, स्टेट टीकाकरण पदाधिकारी

कहां कितना टीकाकरण

प्रखंड पहला दूसरा

डोज डोज

अनगड़ा 65% 19%

बेड़ो 44% 14%

बुंडू 63% 23%

बुढ़मू 60% 19%

चान्हो 56% 18%

कांके 44% 12%

लापुंग 72% 27%

मांडर 55% 17%

नामकुम 68% 23%

ओरमांझी 74% 24%

रातू 70% 20%

सिल्ली 74% 21%

सोनाहातू 64% 20%

तमाड़ 49% 16%

रांची 65% 27%

रांची में 76 प्रतिशत लोगों ने नहीं लिया है दूसरा डोज

आंकड़ों के मुताबिक अब तक रांची जिले में 76 फीसदी लोगों ने कोरोना की दूसरी वैक्सीन नहीं लगवायी है. जिले में केवल 24 फीसदी लोगों ने ही दूसरा टीका लगवाया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूसरा टीका लगवाने के लिए गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फोन करके भी लोगों से दूसरा डोज लगवाने की अपील की जा रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें