रांची. राजधानी में बालू के अवैध रूप से किये जा रहे परिवहन पर रोक लगाने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला. इस दौरान पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सिल्ली, सोनाहातू, राहे, बुंडू, कांके, ईचागढ़ से धड़ल्ले से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन इस दिशा में रोक लगाने का कोई कार्य नहीं कर रहा है. उन्होंने डीजीपी से अपने स्तर से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर प्रतिदिन शाम छह बजे से दो बजे तक बालू वाहनों की जांच कराने का आग्रह किया. साथ ही बुंडू टॉल प्लाजा, अनगड़ा ब्लॉक परिसर, बुढ़मू ब्लॉक परिसर व चांडिल टोल प्लाजा में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाकर वाहनों की जांच कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है