10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : वित्त रहित स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों ने राजभवन के समक्ष दिया धरना

अनुदान में 75 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा मोर्चा.

रांची.

राज्य के वित्त रहित स्कूल स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. शिक्षक स्कूल व कॉलेजों की अनुदान राशि में 75 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. झारखंड वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. अनुदान बढ़ोतरी की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है, पर इसे अब तक कैबिनेट से स्वीकृति नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अनुदान बढ़ोतरी को लेकर राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. राज्य के संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के अनुदान में वर्ष 2023 में ही बढ़ोतरी कर दी गयी. कॉलेजों को इसके अनुरूप अनुदान भी दिया जा रहा है. लेकिन, हाइस्कूल व इंटर कॉलेजों के अनुदान में बढ़ोतरी नहीं हुई है. धरना के बाद मोर्चा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. धरना देनेवालों में हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह, अनिल तिवारी, कुंदन कुमार सिंह, देवनाथ सिंह, संजय कुमार, चंद्रेश्वर पाठक, मनीष कुमार, अरविंद सिंह, लोकनाथ दास, विनय कुमार प्रसाद, तेज कुमार लिंडा, रोशन केरकेट्टा, उपेंद्र कुमार राम समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

सीएम आवास का करेंगे घेराव

मोर्चा ने अपनी मांग को लेकर पहले दो अक्तूबर को सीएम आवास का घेराव करने की घोषणा की थी. लेकिन, दो अक्तूबर को दशहरा के कारण इसकी तिथि अब बाद में घोषित की जायेगी. इस संबंध में 24 सितंबर को मोर्चा की बैठक होगी. मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के सांसद व विधायक का भी घेराव करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel