रांची. सीएमपीडीआइ ने सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत संस्थान परिसर के रबींद्र भवन में अपने कर्मियों के नर्सरी से कक्षा-2 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. सतर्कता: हमारी साक्षा जिम्मेदारी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों को कला के माध्यम से सतर्कता और ईमानदारी की अपनी समझ को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही को प्रोत्साहन देना और सतर्कता के महत्व के बारे में अगली पीढ़ी के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

