21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगी 21 अप्रैल की उलगुलान न्याय महारैली, परिवर्तन का करेंगे शंखनाद

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि 21 अप्रैल को आहूत उलगुलान न्याय महारैली ऐतिहासिक होगा. प्रभात तारा मैदान में जनसैलाब उमड़ेगा. झारखंडी, आदिवासी, मूलवासी सहित समाज के हर वर्ग के लोग इस रैली में पहुंचेंगे.

ओके ::: ऐतिहासिक होगी 21 अप्रैल की उलगुलान न्याय महारैली, परिवर्तन का करेंगे शंखनाद

साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया दावा

ब्यूरो प्रमुख, रांची

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि 21 अप्रैल को आहूत उलगुलान न्याय महारैली ऐतिहासिक होगा. प्रभात तारा मैदान में जनसैलाब उमड़ेगा. झारखंडी, आदिवासी, मूलवासी सहित समाज के हर वर्ग के लोग इस रैली में पहुंचेंगे. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को झामुमो कार्यालय में साझा प्रेस कांफ्रेंस कर उलगुलान रैली को लेकर अपनी बातें रखीं.

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमने प्रभात तारा मैदान चुना है. वर्षों पहले इस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. योगासन कराया था. हम इस रैली के माध्यम से बतायेंगे कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा को शीर्षासन करायेंगे. उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली परिवर्तन का शंखनाद करेगी. झामुमो नेता ने कहा कि 21 को विवाह का भारी लग्न है. गाड़ियां शादी-ब्याह में बुक है. रैली के लिए पड़ोसी राज्यों से गाड़ियां बुक करायी गयी है. आसपास के लोग पैदल आने के लिए तैयार हैं. गरीब पेट में गमछा बांध कर आयेंगे. मजदूर, किसान, दुकानदार, सब्जी-फल बेचनेवाले, ऑटो चलाने वाले रैली में पहुंचेंगे. यह स्वत:स्फूर्त है. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 21 अप्रैल की रैली देश की दशा-दिशा तय करेगी. एक बार फिर उलगुलान होगा. प्रथम चरण का चुनाव हो गया है. 10 वर्षों से प्रधानमंत्री ने देश के दिल में छुरा घोंपने का काम किया है. राजद नेता कैलाश यादव ने कहा कि 20 अप्रैल को कार्यकर्ता सभास्थल में जुटेंगे. चूड़ा दही के साथ दिन की शुरुआत होगी. आम आदमी पार्टी के सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ साजिश हुआ है. इसके खिलाफ ही यह रैली होगी. इस रैली से इंडिया गठबंधन की आवाज बुलंद होगी.

बॉक्स ::: पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हार तय

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पहले चरण में 102 सीटों पर चुनाव हो गये हैं. भाजपा की हार तय है. एनडीए गठबंधन को 20-25 सीट मिलना मुश्किल है. हर जगह भाजपा को नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डर गये हैं. अब नया जुमला दे रहे हैं कि इस देश के संविधान को बाबा साहेब भी आ जायेंगे, तो बदल नहीं सकते हैं. अब नयी बात कह रहे हैं कि देश में संविधान में 80-90 प्रतिशत योगदान सनातनी का रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड संघर्ष करने वाला राज्य रहा है. इस राज्य में 1855 से आंदोलन हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें