9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात साल में भी नहीं मिला उज्ज्वला योजना का गैस स्टोव

महिलाओं की सुविधा के लिए मुफ्त में गैस सिलिंडर दिये हैं, लेकिन मुरी क्षेत्र में लापरवाही

सिल्ली. सरकार ने उज्जवला योजन के तहत महिलाओं को सुविधा के लिए मुफ्त में गैस सिलिंडर दिये हैं, लेकिन मुरी क्षेत्र में लापरवाही ऐसी है कि प्रखंड की मुरी पूर्वी पंचायत के छोटा मुरी निवासी कौशल्या देवी का गैस कनेक्शन पिछले सात सालों से नहीं मिला है. जबकि इनका कनेक्शन सिल्ली इंडियन नामक गैस एजेंसी से पिछले 14 मई 2018 को ही दिया गया है. महिला का कंज्यूमर नंबर 7070451727 है. लेकिन महिला को आज तक गैस चूल्हा नहीं मिला है. आज के समय में भी वह लकड़ी और कोयले से खाना बनाती है. उसने बताया कि इसके लिए कई बार गैस एजेंसी, पंचायत भवन, सिल्ली प्रखंड कार्यालय सहित कई जगहों का चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे बाद में चूल्हा दिया जायेगा, यह कह कर टाल दिया जाता है. विडंबना है कि महिला के मोबाइल नंबर पर गैस सिलिंडर की डिलीवरी का मैसेज एवं सब्सिडी का।भी मैसेज लगातार चार साल तक आता रहा. जब महिला ने इस बात की शिकायत की, तो उसे केवल पिछले साल मई 2024 में केवल सिलिंडर और रेगुलेटर दे दिया गया, लेकिन चूल्हा आज तक नहीं मिला. नतीजा आज तक महिला कोयले और लकड़ी के धुएं से परेशानी झेल रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी :

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्तिक सिंह मुंडा ने कहा कि यह मामला गंभीर है. इस मामले में वह गैस एजेंसी से स्वयं बात करके मामले का निष्पादन करेंगे.

महिला के मोबाइल नंबर पर गैस सिलिंडर की डिलीवरी व सब्सिडी का मैसेज चार साल तक आता रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel