::: फल के छिलके से बनाया सेनेटरी पैड्स
रांची. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा बनाये गये दो प्रोजेक्ट को सीबीएसई के तहत स्कील एक्सपो रीजनल में चयनित किया गया. इस एक्सपो में रांची रीजनल स्तर पर करीब 50 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इनका चयन क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर हुआ. जनवरी 2026 में होनेवाले राष्ट्रीय एक्सपो में प्रदर्शित किया जायेगा. दोनों प्रोजेक्ट पर्यावरण और सतत विकास के अंतर्गत प्राकृतिक वस्तुओं के उपयोग और प्रयोग पर आधारित है. जैसे फल के छिलके से बने सेनेटरी पैड्स को प्रथम पुरस्कार और रेन वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा वर्षा जल का संचयन और उपयोग को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. प्राचार्या शालिनी विजय ने कहा कि विजयी छात्रों में आस्था चौधरी और रितिका सिंह व द्वितीय शालिनी सिन्हा और अविनाश कुमार शामिल है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गौरव का विषय है कि भारत के किशोर पर्यावरण और विकास के क्षेत्र में नयी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रबंधन समिति ने छात्रों को बधाई के साथ आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

