10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में चार IPS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, रांची के पूर्व एसएसपी सुरेंद्र झा बने ATS के एसपी

IPS Transfer Posting in Jharkhand: झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. रांची के सीनियर एसपी रह चुके सुरेंद्र कुमार झा को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) का एसपी बनाया गया है. अभी तक वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

IPS Transfer Posting in Jharkhand: झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. गुरुवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक, राजधानी रांची के सीनियर एसपी (SSP) रह चुके सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) का एसपी बनाया गया है. अभी तक वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

सुनील भास्कर जैप के पुलिस उप-महानिरीक्षक बने

सुरेंद्र कुमार झा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और रांची के एसएसपी थे. इसके बाद उन्हें कहीं पदस्थापित नहीं किया गया था. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी सुनील भास्कर (Sunil Bhaskar) को झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) का पुलिस उप-महानिरीक्षक बना दिया गया है. सुनील भास्कर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Also Read: रांची में DC के बाद SSP का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये SSP, 8 IPS ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

धनंजय कुमार सिंह जैप-10 होटवार के कमांडेंट बने

धनंजय कुमार सिंह (Dhananjay Kumar Singh), जो अब तक पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत थे, उन्हें अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस-10, होटवार (रांची) के कमांडेंट (समादेष्टा) के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, जैप-10 की कमांडेंट और 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी संध्या रानी मेहता (Sandhya Rani Mehta) को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) का एसपी बना दिया गया है.

जुलाई से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे सुरेंद्र कुमार झा

उल्लेखनीय है कि जुलाई में झारखंड सरकार ने 8 IPS अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया था. उसी समय से रांची के एसएसपी रहे सुरेंद्र कुमार झा पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. उनकी जगह किशोर कौशल को राजधानी का नया SSP बनाया गया था. रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का SSP बना दिया गया था.

तदाशा मिश्र को बनाया गया था गृह विभाग का विशेष सचिव

बता दें कि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) प्रशांत सिंह को झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police- JAP) का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया था. झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया था.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel