10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: झारखंड से दक्षिण भारत के लिए चलने वाली इन पांच ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन की ओर से रोलिंग कोरिडोर ब्लॉक के कारण पांच ट्रेनों के परिचालन डाइवर्ट कर दिया गया है. इसमें धनबाद, हटिया, रांची, टाटा, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेन शामिल है.

Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से इन दिनों लगातार कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है. जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में दक्षिण भारत के विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन की ओर से रोलिंग कोरिडोर ब्लॉक के कारण पांच ट्रेनों के परिचालन डाइवर्ट कर दिया गया है. इसमें धनबाद, हटिया, रांची, टाटा, जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेन शामिल है.

इन पांच ट्रेनों के मार्ग बदले

13 अक्टूबर से बरकाकाना-डेहरी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्थगित

मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर अप पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन इस माह हर हाल में शुरू करने को लेकर रविवार से युद्ध स्तर पर एनआइ का कार्य शुरू किया गया है. रेल कर्मियों ने बताया कि इस कार्य को 20 अक्टूबर तक पूरा कर लेना है. कार्य की गति अवरुद्ध न हो इसके लिए बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर (03341 अप/ 03342 डाउन) का परिचालन 20 अक्तूबर तक स्थगित कर दिया गया है. 20 अक्तूबर के बाद अप पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा. मालूम हो कि तीसरी रेललाइन के निर्माण व अन्य कार्यों को लेकर मोहम्मदगंज में अप पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव पिछले पांच माह से बंद है. वहीं कार्य की गति धीमी होने के कारण मोहम्मदगंज के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. साथ ही ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से विभाग के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही थी. इससे निबटने को लेकर रविवार से नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य में तेजी लायी गयी है. रेलकर्मी रात-दिन इस कार्य को पूरा करने में जुटे हैं. इस दौरान एनआइ कार्य से जुड़े वरीय रेल पदाधिकारी भी मौजूद रह रहे हैं.

Also Read: IRCTC Tour Package: 25 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी दक्षिण भारत टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें बुकिंग

छोटे स्टेशनों के यात्रियों की बढ़ी परेशानी

त्योहार सीजन में लोकल ट्रेनें रद्द होने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों में कोरोना काल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ट्रेनों के नहीं चलने से लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. लोग अपने खेतों के अनाज व सब्जी दूसरे स्टेशनों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इसका असर लोगों के दशहरा व दीपावली त्योहार पर पड़ेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी कामाख्या-रांची एक्सप्रेस

रंगिया रेल मंडल में होनेवाले रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. कामाख्या से रांची के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन मंगलवार को निर्धारित मार्ग के बदले कामाख्या, रंगिया व बोंगाइगांव होकर चलेगी.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel