7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi lohardaga railway news : रांची से इरगांव तक रेल का सफर, आगे की 08 किमी यात्रा के लिए मुफ्त बस सेवा

लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का विस्तार बुधवार को इरगांव तक कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिली. इरगांव हॉल्ट से लोहरदगा जाने वाले यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गयी.

राजकुमार लाल (रांची). लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का विस्तार बुधवार को इरगांव तक कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिली. इरगांव हॉल्ट से लोहरदगा जाने वाले यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गयी. जो यात्री लोहरदगा तक या उससे आगे का टिकट लेकर गये थे, उन्हें बस से लोहरदगा ले जाया गया, ताकि उनकी परेशानी कुछ कम हो सके. इसके लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया. मंडल रेल प्रबंधक करुणानिधि सिंह के नेतृत्व में यह सेवा शुरू हुई है. रेलवे की वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सह सीपीआरओ शुचि सिंह ने बताया कि बुधवार से यह सेवा शुरू हुई है. बुधवार को दो बसें लगायी गयीं थीं, गुरुवार से बसों की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी जायेगी. लोहरदगा से टोरी जाने वाले यात्रियों के लिए एक ट्रेन भी चलेगी, इसके लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा. फिलहाल यह सेवा कब तक बहाल रहेगी, इस पर रेलवे का कोई आधिकारिक बयान नहीं है. जानकारी के अनुसार पुल पर यातायात बहाल होने तक यह सुविधा जारी रह सकती है. मालूम हो कि लोहरदगा स्टेशन से पहले कोयल नदी पर पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बंद है. रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने मंगलवार को पुल का अवलोकन कर अधिकारियों से कहा था कि यात्रियों को अधिकतम सुविधा दी जाये. इसके बाद यह व्यवस्था शुरू हुई.

बस की संख्या बढ़नी चाहिए

लोहरदगा ट्रेन से रांची से लोहरदगा जा रहे मधु ने कहा कि इरगांव से बस सुविधा मिलने से खुशी है, परेशानी कम होगी. ममता देवी ने कहा कि बसों की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. उन्होंने नयी सेवा का स्वागत किया. लोहरदगा ट्रेन से टोरी होकर गढ़वा जाने वाले सिकंदर ने कहा कि उन्हें बस में जगह नहीं मिली, जिससे परेशानी हुई. उन्होंने भी सेवा का स्वागत किया और कहा कि बसों की संख्या बढ़नी चाहिए.

राजधानी, सासाराम और चोपन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

पुल की मरम्मत तक रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची-सासाराम एक्सप्रेस और रांची-चोपन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ये ट्रेनें लोहरदगा-टोरी की जगह रांची से टाटीसिल्वे, मेसरा, बड़काकाना होकर गंतव्य तक जायेंगी और इसी मार्ग से लौटेंगी.

क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत शुरू

कोयल नदी में बने पुल संख्या 115 के पिलर संख्या पांच की मरम्मत शुरू हो गयी है. कंपनी की ओर से पिलर में कील ठोककर उसमें केमिकल डाला जा रहा है, ताकि अंदर से मजबूत हो सके. बाद में बाहर से मरम्मत कर पुल पर आवागमन बहाल किया जायेगा. काम कब तक पूरा होगा, इसकी सूचना नहीं है. फिलहाल चार पुलों में से दो का मरम्मत शुरू हुआ है, अन्य दो बाद में होंगे.

कैसे क्षतिग्रस्त हुआ पुल

स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके से अत्यधिक बालू उठाव के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ. यह पुल वर्ष 2004 में बना और 2005 से इस पर से आवागमन शुरू हुआ. इसके बगल में अंग्रेज जमाने का पुल जस का तस है, जिस पर पहले छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन होता था.

इरगांव हॉल्ट पर सुविधा बढ़ेगी

सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने कहा कि इरगांव हॉल्ट पर सुविधा बढ़ायी जायेगी. यहां जल्द ही पानी और शौचालय की व्यवस्था होगी. फिलहाल एक चापानल से पानी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel