10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled : इन ट्रेनों का प्रयागराज में नहीं होगा ठहराव, जान लें काम की बात

Train Cancelled : माघ मेला के लेकर रेलवे की ओर से ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. जानें रेलवे की ओर से क्या कहा गया.

Train Cancelled : माघ मेला के लेकर रेल सेवाओं में बदलाव किया गया है. धनबाद, कोडरमा, गया जंक्शन होकर चलने वाली हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव प्रयागराज से अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है. दोनों ट्रेनें मध्य फरवरी तक प्रयागराज के बदले सूबेदारगंज में रुकेंगी. हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बदलाव प्रभावी हो गया. यह ट्रेन 47 दिनों तक प्रयागराज में नहीं रुकेगी. हावड़ा से सूबेदारगंज के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी. हालांकि अधिकतर दिनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मध्य फरवरी तक विभिन्न तिथियों में 13 दिन सूबेदारगंज में ठहराव होगा. इस ट्रेन में भी सूबेदारगंज की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. बोकारो, गोमो, कोडरमा होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियों में वाराणसी व प्रयागराज नहीं जायेगी. इस ट्रेन को दोनों ओर से मार्ग बदल कर चलाया जायेगा.

इन तिथियों में प्रयागराज में नहीं होगा ट्रेनों का ठहराव

रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के मार्ग और ठहराव में अस्थायी बदलाव किया गया है, इसके तहत कई ट्रेनें निर्धारित अवधि में प्रयागराज स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का तीन जनवरी से 14 फरवरी तक प्रयागराज में ठहराव नहीं होगा, 12301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक जनवरी से 16 फरवरी तक प्रयागराज में नहीं रुकेगी, 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस का दो जनवरी से 17 फरवरी तक प्रयागराज में ठहराव नहीं होगा, 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दो जनवरी से 13 फरवरी तक प्रयागराज में नहीं रुकेगी.

यह भी पढ़ें : Indian Railway : झारखंड में इस रूट से नहीं चल रही है ट्रेन, जानें वजह

18610 लोकमान्य तिलक रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जनवरी से 13 फरवरी तक वाराणसी और प्रयागराज के स्थान पर माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मीरजापुर एवं डीडीयू जंक्शन होकर चलेगी. 18609 रांची लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस सात जनवरी से 11 फरवरी तक वाराणसी और प्रयागराज के बजाय डीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी एवं माणिकपुर होकर संचालित होगी. माघ मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुचेंगे. इस वजह से मध्य फरवरी तक प्रयागराज की ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel