13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के सचिवालय घेराव को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में वाहनों की No Entry

प्रदर्शन को देखते हुए धुर्वा गोलचक्कर की तरफ किसी भी वाहन के जाने पर रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शालीमार मार्केट व शहीद मैदान की ओर से छोटे वाहन के धुर्वा की ओर जाने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है.

भाजपा के सचिवालय के पास प्रदर्शन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए धुर्वा गोलचक्कर की तरफ किसी भी वाहन के जाने पर रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शालीमार मार्केट व शहीद मैदान की ओर से छोटे वाहन के धुर्वा की ओर जाने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है.

बिरसा चौक से चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग जायें

प्रोजेक्ट बिल्डिंग और पुलिस मुख्यालय जानेवाले अधिकारी या कर्मचारी बिरसा चौक से हटिया चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट बिल्डिंग व पुलिस मुख्यालय जायेंगे. एचइसी गेट से लेकर धुर्वा गोलचक्कर तक कोई भी वाहन लगाने पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि आम दिनों में पुरानी विधानसभा से लेकर धुर्वा गोलचक्कर के बीच कई वाहन घंटों लगे होते हैं, जिससे रोड में परेशानी होती है. उन्होंने कहा सभी जगह ट्रैफिक पुलिस और पदाधिकारियों की पर्याप्त मात्रा तैनाती कर दी गयी है.

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि प्रदर्शन में आनेवाली बसें रिंग रोड से होते हुए प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगी और उधर से ही वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगी. आवश्यता के अनुसार रोड डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस का प्रयास होगा कि आम लोगों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि शाम में कार्यक्रम समाप्त होने पर थोड़ी परेशानी होने की संभावना है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी

भाजपा के मंगलवार को राजधानी में आयोजित राज्यस्तरीय सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क है. इसे लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में मातहत अधिकारियों के संग बैठक कर फीडबैक लिया. बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न जिलों के एसएसपी, एसपी, रेंज डीआइजी व आइजी शामिल हुए. इस दौरान डीजीपी ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि हर हाल में राजधानी की विधि व्यवस्था बनी रहे. यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो. भीड़ पर ड्रोन और सीसीटीवी से पैनी निगरानी रखी जायेगी. वहीं भीड़ की पूरी गतिविधि के अलावा बसों और अन्य वाहनों से आनेवालों की वीडियोग्राफी भी होगी. सभी जिलों की पुलिस को रांची की ओर आनेवाली बसों और अन्य वाहनों के कागजातों की जांच करने के लिए कहा गया है. कहीं पर राजनीतिक प्रयोजन के लिए स्कूली बसों का इस्तेमाल नहीं हो, इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

अतिरिक्त दो हजार जवान दिये गये

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय से रांची पुलिस को अतिरिक्त दो हजार जवान दिये गये हैं, ये जवान भीड़ को नियंत्रित करने में लगाये जायेंगे. साथ ही अश्रु गैस, वाटर कैनन और लाठी के अलावा सशस्त्र से लैस रहेंगे. जवानों और पुलिस अफसरों को हेलमेट व सुरक्षा उपकरण पहनने का भी निर्देश दिया गया है. एहतियातन धुर्वा गोलचक्कर से सचिवालय यानी प्रोजेक्ट भवन तक निषेधाज्ञा लगायी गयी है. इसलिए पुलिस भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को धुर्वा गोलचक्कर से आगे जाने नहीं देगी. वहां बैरिकेडिंग भी की गयी है. जिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेगी, उन्हें पुरानी विधानसभा के पास शहीद मैदान में बनाये गये कैंप जेल में रखा जायेगा. ट्रेन से भी बहुत से भाजपा कार्यकर्ता आ रहे हैं, इसलिए पुलिस रेल प्रशासन से आग्रह करेगी कि यात्रियों के टिकटों की जांच करायी जाये. जो लोग बेटिकट हों, उनकी जांच करायी जाये.

इन निर्देशों का कड़ाई से किया जायेगा पालन

  • जगह-जगह सड़क को पूरी तरह से कवर करनेवाली बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश

  • अश्रु गैस के गोले और वाटर कैनन की पुलिस रखेगी व्यवस्था

  • जवान हेलमेट और बॉडी को सुरक्षित रखनेवाले उपकरण से रहेंगे लैस

  • लाठी पार्टी व सशस्त्र बलों की बड़ी संख्या में रहेगी तैनाती

  • भीड़ को धुर्वा गोलचक्कर के आगे सचिवालय की ओर नहीं जाने देने का पुलिस करेगी प्रयास

  • बस और अन्य वाहनों की जगह-जगह जांच करेगी पुलिस

  • स्कूली बसों का इस्तेमाल राजनीतिक तौर पर ना हो, इस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी

  • ट्रेन से आनेवाले लोगों के टिकट की जांच करायी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें