23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : एयर शो को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार, वाहनों के रूट बदले

19 और 20 अप्रैल की सुबह छह बजे से दिन के 12 तक कार्यक्रम में भाग लेनेवाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.

रांची. नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में एयर शो को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली है कि कार्यक्रम में वीआइपी के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रहे, इसको लेकर प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए 19 और 20 अप्रैल की सुबह छह बजे से दिन के 12 तक कार्यक्रम में भाग लेनेवाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वे नामकुम के खोजाटोली एवं सदाबहार चौक की ओर से न आकर रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जायें.

19 व 20 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर परिवर्तित मार्ग

– कुसई चौक-घाघरा रोड-सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं सवारी बसों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.

– सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक बड़े और छोटे वाहन, मालवाहक और सवारी के अलावा ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा.

-एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर जाने वाले मार्ग में बड़ी और छोटी गाड़ियां सहित ऑटो और ई- रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा.

-खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड पर आने वाली बड़ी और छोटी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित होगा.

-रामपुर चौक से नामकुम चौक और सदाबहार चौक होते हुए कुटियातू चौक से खरसीदाग ओपी रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

-खादगढ़ा से सिमडेगा-गुमला, खूंटी जाने वाली बसें नामकुम चौक, सदाबहार चौक होते हुए खरसीदाग रिंड रोड होते हुए जाती थीं. लेकिन, ये सभी बसें दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड जायेंगी.

-तुपुदाना रिंग रोड से रामपुर रिंग रोड की ओर बड़े मालवाहकों का प्रवेश वर्जित होगा.

-कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

वीआइपी, वीवीआइपी और स्कूली बच्चों के लिए रूट

-स्कूली बच्चों को लेकर आने वाली बसें रिंग रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगी.

-आर्मी ग्राउंड तक सभी सड़कों पर वाहनों का आवागमन अधिक होने की वजह से आम लोगों को रिंग रोड से जुड़ने वाली अन्य सड़कों से कार्यक्रम स्थल तक जाने का निर्देश दिया गया है.

– वीआइपी और वीवीआइपी के अलावा अन्य पदाधिकारियों के वाहन घाघरा रोड हाेते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel