रांची. डोरंडा बाजार से विवेकानंद चौक जानेवाली मुख्य सड़क पर सोमवार को 22 घंटे बाद आवागमन सामान्य हो पाया. रविवार की दोपहर आंधी के कारण नीलम कॉम्पलेक्स के समीप एक बड़ा पेड़ गिर गया था. इसके आगे श्रम विभाग कार्यालय स्थित एक पेड़ भी सड़क पर गिर गया था. जिस कारण इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद था. सोमवार को सुबह नौ बजे के बाद श्रम विभाग के समीप गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया. जिसके बाद लोगों को कार्यालय आने-जाने के लिए रास्ता मिल सका. वहीं दोपहर 12 बजे के करीब नीलम कॉम्पलेक्स के समीप गिरे पेड़ को काट कर हटाया गया. जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ है. वहीं पेड़ गिरने के कारण टूटे तार की मरम्मत नहीं हो पायी है. विभाग की अोर से टूटे तार को किनारे रख दिया गया है. वहीं पोल भी नहीं लगा है. इसे भी लाकर रखा गया है. एक पोल झुक गया है, जो कभी भी गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है