23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राज्य के 10 जिलों में चेक पोस्ट की जगह ट्रैफिक एड प्वाइंट बनेंगे, योजना तैयार

टैप राज्य की सीमाओं पर बनेंगे. इससे न केवल प्रवेश और निकास करने वाले वाहनों से राजस्व बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि अवैध माल ढुलाई पर भी प्रभावी रोक लगायेंगे.

रांची.

राज्य में परिवहन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए 10 जिलों में ट्रैफिक एड प्वाइंट (टैप) बनाये जायेंगे. टैप राज्य की सीमाओं पर बनेंगे. इससे न केवल प्रवेश और निकास करने वाले वाहनों से राजस्व बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि अवैध माल ढुलाई पर भी प्रभावी रोक लगायेंगे. यह पहल ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट और तकनीकी रूप से सशक्त बनायेगी. गौरतलब है कि पहले वाणिज्य कर विभाग द्वारा चेक पोस्ट के माध्यम से निगरानी होती थी, लेकिन चेक पोस्ट के बंद होने से राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा था. टैप के माध्यम से इस नुकसान की भरपाई की जा सकेगी.

टैप पर एंबुलेंस की तैनाती होगी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने ट्रैफिक एड प्वाइंट निर्माण की योजना तैयार की है. राज्य भर के पुराने चेक पोस्टों को हटाकर वहां टैप बनाये जायेंगे. जिन जिलों में टैप का निर्माण किया जायेगा, उनमें हजारीबाग, लातेहार, गढ़वा, चतरा, देवघर, धनबाद, साहेबगंज, सरायकेला, गिरिडीह व गोड्डा शामिल हैं. टैप में सीसीटीवी कैमरा, एएनपीआर कैमरा और जीपीएस मॉनिटरिंग के इंतजाम किये जायेंगे. वहां वाहनों की डिजिटल दस्तावेज जांच, ई-चालान जनरेशन और इंस्टेंट वेरिफिकेशन की सुविधा होगी. सड़क सुरक्षा की दृष्टि से टैप पर एंबुलेंस तैनात होंगे. फर्स्ट एड सुविधा और इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम भी होगा. टैप पर यात्रियों को ट्रैफिक नियमों, रूट प्लान और मौसम की जानकारी देने के लिए डिजिटल सूचना डिस्प्ले की व्यवस्था भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel