10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tourism In Jharkhand : झारखंड में लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या, जानें देसी व विदेशी पर्यटकों के मामले में राज्य किस स्थान पर

देसी पर्यटकों के आधार पर नौवें नंबर पर रहा झारखंड वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या के मुताबिक देश में 16वां स्थान

tourist places in jharkhand, jharkhand state tourism ranking रांची : देसी पर्यटकों के आमद की संख्या के आधार पर झारखंड देश के सभी राज्यों में नौंवें नंबर पर है. वहीं, विदेशी पर्यटकों की संख्या के मुताबिक राज्य का नंबर देश में 16वां है. राज्य गठन के बाद पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. राज्य सरकार के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2000 में झारखंड आये देसी पर्यटकों की संख्या केवल 23,991 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 172 थी. इसके बाद के वर्षों में पर्यटकों की संख्या में सैकड़ों गुणा का इजाफा हो गया.

पर्यटन विभाग के मुताबिक वर्ष 2011 तक देसी पर्यटकों की संख्या बढ़ कर 1,45,80,387 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 87,521 पहुंच गयी. वर्ष 2019 में राज्य में आनेवाले देसी पर्यटकों की संख्या 3,55,80,768 हो गयी. पिछले साल 1,76,043 विदेशी सैलानी राज्य में आये थे. विभागीय आंकड़ों में बाहर से आकर एक रात या उससे ज्यादा समय तक झारखंड में ठहरने वाले लोगों को पर्यटक बताया गया है.

प्रकृति द्वारा स्वयं शृंगार किये गये झारखंड में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं. पर्यटन विभाग आनेवाले चार वर्षों में पर्यटन की दृष्टि से राज्य को देश के अव्वल पांच राज्यों में शुमार करना चाहता है. इस उद्देश्य को लेकर राज्य में नयी पर्यटन नीति तैयार की जा रही है. लोगों के मन में बैठी असुरक्षा की भावना खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Tourism Policy 2020 : हेमंत सरकार तैयार कर रही है पर्यटन नीति, निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए है ये तैयारी

बताते चलें कि राज्य गठन के बाद से अब तक अपवादों को छोड़ कर पर्यटकों के साथ कहीं कोई दुर्घटना नहीं घटी है. बीते दो दशकों में पर्यटक स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है. पर्यटकों के लिए समुचित आवासन, गंतव्यों तक सुगम परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. देसी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने विभिन्न राज्यों में पर्यटक सूचना केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.

पर्यटन मेला व महोत्सवों का लगातार आयोजन किया जाता है. वर्तमान में पर्यटन प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से काफी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया करा रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक स्थानीय पर्यटन से राज्य के करीब 75 हजार लोगों को रोजगार मिला है. अविभाजित बिहार में यह संख्या शून्य थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें