10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Pratibha Samman: तीन सितंबर को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्रों को करेगा सम्मानित

‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2022’ (Prabhat Khabar Pratibha Samman Ceremony) का आयोजन 3 सितंबर को होगा. इस सम्मान समारोह में सत्र 2021-22 में जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बाेर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं में टॉपर व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

Ranchi news: ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2022’ (Prabhat Khabar Pratibha Samman Ceremony) का आयोजन तीन सितंबर को होगा. समारोह सीएमपीडीआइ स्थित राजेंद्र भवन में दोपहर 2:00 बजे से होगा. इसमें सत्र 2021-22 में जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बाेर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं में टॉपर व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

विद्यार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जारी

बोर्ड परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है. इच्छुक विद्यार्थी लालपुर-कोकर रोड स्थित मंजूसा कॉम्प्लेक्स में रेडियो धूम के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं, समारोह के दिन विद्यार्थियों को स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा समारोह में चिह्नित विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11:00 बजे रिपोर्ट करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या जरूरी

  • प्रतिभा सम्मान समारोह में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी को मार्कशीट और स्कूल पहचान पत्र लाना होगा.

इन्हें किया जायेगा सम्मानित

  • जैक बोर्ड: 85% व इससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी.

  • सीबीएसइ बोर्ड: 90% व इससे अधिक अंक हासिल करनेवाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी.

  • आइसीएसइ बोर्ड: 90% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी.

  • वहीं, कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थी को स्कूल यूनिफार्म और अपना स्कूल पहचान पत्र के साथ आयोजन स्थल पहुंचना है.

डॉ. एस चटर्जी को वीसी ऑफ द ईयर अवार्ड

रांची के आरकेडीएफ विवि के कुलपति डॉ. सुचितांशु चटर्जी को वाइस चांसर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है. उन्हें नयी दिल्ली में आयोजित हायर एजुकेशन इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी समिट 2022 में सम्मानित किया गया. पुरस्कार के लिए देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 500 से अधिक कुलपतियों का आवेदन प्राप्त हुअा था. इनमें से 50 कुलपति का आवेदन शॉर्टलिस्ट कर अंतिम रूप से पुरस्कार दिया गया. कुलपति के सम्मानित होने पर विवि के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडेय, होटल मैनेजमेंट संकाय के प्रभारी पंकज चटर्जी समेत अन्य प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दीं.

नोट :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें