प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों के वाहनों को आवागमन के लिए पूर्व से मिली छूट की सुविधा को बहाल करने की मांग को लेकर मांडर व चान्हो प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को ग्रामीणों के साथ टोल प्लाजा के मैनेजर से मुलाकात की. इस दौरान मैनेजर अभिषेक साहू को संबंधित मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि टोल प्लाजा में पहले से मांडर व चान्हो प्रखंड के 20 किलोमीटर एरिया के स्थानीय निजी वाहन चालकों को आधार कार्ड दिखाकर आने-जाने की छूट प्राप्त थी. लेकिन एक नवंबर से नयी कंपनी द्वारा टोल प्लाजा की व्यवस्था संभालने के बाद उक्त छूट को समाप्त कर दिया गया है. जिसके चलते दिन में अपने विभिन्न कार्य को लेकर टोल प्लाजा से कई बार आने-जाने वाले स्थानीय वाहन चालक परेशान हैं. प्रतिदिन टोलकर्मियों से उनका अनावश्यक विवाद हो रहा है. टोल मैनेजर ने बताया कि आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बाहर के वाहन चालक भी स्थानीय लोगों को मिली छूट का लाभ उठा रहे थे. यहां पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक फर्जी आधार कार्ड जब्त किये गये हैं. बाद में जनप्रतिनिधियों से वार्ता के बाद टोल प्लाजा के मैनेजर ने स्पष्ट किया कि पूर्व की तरह की छूट प्राप्त करने के लिए मांडर व चान्हो प्रखंड के 20 किलोमीटर के दायरे के निजी वाहन चालकों को फोटोकॉपी व मोबाइल पर नहीं, बल्कि ओरिजनल आधार कार्ड दिखाना होगा. कहा कि स्थानीय वाहन चालक किसी भी लेन से आने-जाने के लिए बगैर किसी शुल्क के अपने वाहन का आरसी व आधार कार्ड का मिनिमम बैलेंस के फास्ट टैग से लिंक कराने के बाद फ्री पास की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को पूर्व की छूट बहाल करने की मांग
मांडर 1, टोल मैनेजर को ज्ञापन देते जन प्रतिनिधि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

