रांची. आइआइटी खड़गपुर के एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग सह वर्कशॉप में मारवाड़ी कॉलेज की तीन छात्राओं का चयन हुआ है. इसमें मारवाड़ी कॉलेज के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी पल्लवी और द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी वैद्या तथा मारवाड़ी कॉलेज के वनस्पतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ राजीव रजक के निर्देशन में शोध कार्य कर रही शोधार्थी शीतल उरांव शामिल हैं. इस वर्कशॉप में देश भर से 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमें तीन छात्र-छात्राएं मारवाड़ी कॉलेज से ही हैं. 21 से 25 जून 2025 तक आयोजित इस इस वर्कशॉप में चयनित छात्र बायोपॉलीमर का उत्पादन एवं उसका विश्लेषण, बायोपॉलीमर उत्पादन के विस्तार संबंधी अध्ययन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

