प्रतिनिधि, चान्हो.
प्रखंड के चोरया गांव में बुधवार को मिश्र परिवार व भूमि सेवा संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठन के अगुवा की उपस्थिति में चिकित्सा व अन्य क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले डॉ युगल किशोर मिश्रा, धनेंद्र प्रवाही व सारंगी वादक हरी मुंडा को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही करीब 300 जरूरतमंदों के बीच कंबल व 75 लोगों को ट्रैकसूट दिया गया. समारोह के आयोजन के लिए नेपाल निवासी रमेश मिश्रा की सराहना भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, जिप सदस्य आशुतोष तिवारी, सांसद प्रतिनिधि गेयास सहित अन्य ने की. कहा कि विदेश में रहकर भी अपनों व अपने गांव के लोगों की सुध लेने वाले बहुत कम लोग ही होते हैं. प्रत्येक वर्ष ठंड में ही गांव आकर असहाय व गरीबों को मदद करना वाकई प्रशंसनीय कार्य है. समारोह में रमेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें अपने गांव आकर क्षेत्र के लोगों को मदद करने में आत्मिक खुशी मिलती है. इस अवसर पर भूमि सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश किसलय, मुखिया रेखा सांगा, भंगा उरांव, तैलिक समाज के अध्यक्ष अनिल साहू, रौनियर समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, दिनेश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, विभाकर मिश्रा, अरविंद शर्मा, भोला शंकर मिश्र, पल्लव नटराजन, अंबू मिश्रा, दीपक मिश्रा, रामसेवक साहू, रामदयाल साहू, अमन मिश्रा, नारायण साहू सहित अन्य मौजूद थे.चोरया गांव में सम्मान समारोह का आयोजन
चान्हो 1, सम्मान समारोह में उपस्थित लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

