10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से सटे झारखंड के ये 9 जिले हैं Corona Free, इनके बारे में आप भी जानिए

विश्वव्यापी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड के लिए कुछ अच्छी खबर भी है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य के 13 जिलों में से जहां 6 जिले कोरोना मुक्त (Corona Free) हो गये हैं, वहीं राजधानी रांची से सटे 8 जिले वैसे भी हैं, जो आज तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे हैं. इसके अलावा रांची से सटे एक और जिले हैं, जो पहले कोरोना संक्रमित थे, लेकिन अब ये जिले भी कोरोना मुक्त हो गये हैं. इस तरह रांची जिले से सटे 9 जिले कोरोना मुक्त हैं.

रांची : विश्वव्यापी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड के लिए कुछ अच्छी खबर भी है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य के 13 जिलों में से जहां 6 जिले कोरोना मुक्त (Corona Free) हो गये हैं, वहीं राजधानी रांची से सटे 8 जिले वैसे भी हैं, जो आज तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे हैं. इसके अलावा रांची से सटे एक और जिले हैं, जो पहले कोरोना संक्रमित थे, लेकिन अब ये जिले भी कोरोना मुक्त हो गये हैं. इस तरह रांची जिले से सटे 9 जिले कोरोना मुक्त हैं. आइये जानते हैं रांची से सटे वो कौन-कौन से जिले हैं, जो कोरोना मुक्त (Corona Free) हुए हैं. पढ़िए समीर रंजन की यह रिपोर्ट.

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दस्तक झारखंड में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह यानी 31 मार्च को आयी. झारखंड में इसकी शुरुआत राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हुई. अब हिंदपीढ़ी इलाका हॉटस्पॉट के रूप में तब्दील है. राज्य में 31 मार्च से कोरोना संक्रमण की आहट अब तक सुनायी दे रही है. राज्य में इसकी संख्या 132 के पास पहुंच गया. इसमें तीन संक्रमितों की मौत हुई, वहीं 50 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी लौट गये हैं, जो राहत की बात है. लेकिन, इसके विपरीत एक ओर अच्छी खबर है कि राजधानी रांची से सटे 9 ऐसे जिले हैं, जो कोरोना मुक्त हैं. राजधानी रांची से सटे 9 जिलों में से 8 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Also Read: झारखंड के कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों के लिए Covid-19 चैंपियन सम्मान का आयोजन, आप भी करें शिरकत

आइये जानें कोरोना मुक्त (Corona Free) जिले के बारे में

रांची से सटे 8 जिले पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, लातेहार और हजारीबाग है, जो कोरोना मुक्त जिले हो गये हैं. हालांकि, हजारीबाग जिले में तीन कोरोना संक्रमण के मामले आये थे, लेकिन बेहतर देखभाल के कारण उक्त तीनों संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये. इसके बाद से हजारीबाग जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.

कोल्हान प्रमंडल

सबसे पहले बात करते हैं कोल्हान प्रमंडल की. कोल्हान प्रमंडल का एक जिला सरायकेला-खरसावां है, जो रांची से सटा जिला है. इस जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मामला नहीं आया है. इस तरह यह जिला Cororn Free जिला है. जिले की जनसंख्या की बात करें, तो 2011 के अनुसार इस जिले की जनसंख्या 10,65,056 है. इस जिले के 9 प्रखंड के 132 पंचायत में 1148 गांव है. इसके अलावा पश्चिम सिंहभूम जिला भी कोरोना मुक्त है. यहां भी अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. इस जिले की जनसंख्या 1,502,338 है. इसके तहत 18 प्रखंड, 1069 पंचायत और 1882 गांव भी शामिल है.

Also Read: Coronavirus Pandemic in Jharkhand : झारखंड में 103 हुए कोरोना पॉजिटिव, रांची जिले में सर्वाधिक 75, जानिए किन जिलों को अब तक नहीं लगी है कोरोना की नजर

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल

रांची से सटा दूसरा जिला रामगढ़ है. यह भी कोरोना फ्री जिला है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तहत आनेवाले इस जिले की जनसंख्या 9,49,159 है. इस जिले के 6 प्रखंड के 125 पंचायतों में गांवों की कुल संख्या 364 है. इस जिले में भी कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का एक और जिला है चतरा. चतरा जिले की सीमा भी रांची जिले से सटती है. चतरा जिले की जनसंख्या 1,042,886 है. इस जिले के 12 प्रखंड के तहत 154 पंचायत और 1,474 गांव है. यह जिला भी कोरोना के प्रभाव से अछूता है.

हजारीबाग जिला भी कोरोना फ्री घोषित हुआ है. हालांकि, इस जिले में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी थी. जिले के तीन लोग कोरोना संक्रमित थे, लेकिन बेहतर देखभाल के कारण तीनों संक्रमित स्वस्थ हो गये और उसके बाद से अब तक इस जिले से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस जिले की कुल जनसंख्या 1,734,495 है. इस जिले में 16 प्रखंड, 257 पंचायतें और 1,324 गांव हैं. अब यह जिला भी कोरोना फ्री हो गया है.

Also Read: गढ़वा जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल

दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिलों में से तीन जिले लोहरदगा, गुमला और खूंटी आज भी कोरोना संक्रमण से मुक्त है. लाेहरदगा जिले की बात करें, तो इस जिले की कुल जनसंख्या 461,790 है. इस जिले के तहत 7 प्रखंड के 66 पंचायत में कुल गांवों की संख्या 354 है. यह कोरोना फ्री जिला होने के कारण ग्रीन जोन में है.

गुमला जिला की बात करें, तो यह जिला भी कोरोना मुक्त है. उग्रवाद प्रभावित इस जिले में कोरोना का अब तक दस्तक नहीं हुआ, यह बड़ी बात है. रांची जिला से सटा होने के बावजूद आज तक यह कोरोना संक्रमण से अछूता है. इस जिले के कुल जनसंख्या 1,025,656 है. इस जिले 12 प्रखंड में एक नगर परिषद सहित 159 पंचायत और 952 गांव है.

अब खूंटी जिले की बात करें. रांची से सटा यह जिला भले उग्रवाद प्रभावित है, लेकिन यह जिला भी कोरोना संक्रमण से कोसों दूर है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस जिले की कुल जनसंख्या 531,885 है. 6 प्रखंडों वाले इस जिले में पंचायत की संख्या 86 और गांव 768 है. रांची से सटा यह जिला भी कोरोना फ्री है.

Also Read: झारखंड में पान मसाला पर लगा बैन, 11 ब्रांड के पान मसालों में मिले प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट

पलामू प्रमंडल

रांची जिले से सटा नौवां जिला है लातेहार. यह पलामू प्रमंडल का एक जिला है. यह जिला भी रांची जिले से सटा है. यह जिला भी अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूता है. जनसंख्या की बात करें, तो इस जिले में कुल जनसंख्या 726,978 है. 9 प्रखंडों वाले इस जिले में पंचायतों की संख्या 115 और गांवों की संख्या 774 है. यह जिल भी कोरोना फ्री जिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें