14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में सात प्रत्याशियों के बीच होगा दंगल, चुनाव चिह्न का आवंटित

खूंटी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में खड़े किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया. सारी प्रक्रिया के बाद सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सातों उम्मीदवारों के बीच 13 मई को चुनावी जंग होगा.

खूंटी. खूंटी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापसी का सोमवार को अंतिम दिन था. खूंटी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में खड़े किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया. सारी प्रक्रिया के बाद सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सातों उम्मीदवारों के बीच 13 मई को चुनावी जंग होगा. उम्मीदवारों में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, कांग्रेस से कालीचरण मुंडा, बहुजन समाज पार्टी से सावित्री देवी, झारखंड पार्टी से अर्पणा हंस, भारत आदिवासी पार्टी से बबीता कच्छप, निर्दलीय उम्मीदवार पास्टर संजय तिर्की और बसंत कुमार लोंगा शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि मतदान के लिए आवश्यक बैलेट पेपर की आवश्यकता तय कर ली गयी है. इवीएम मशीन का पहला रैंडमाइजेशन हो चुका है. दूसरा रैंडमाइजेशन एक मई को होगा.

मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए बनेंगे रैंप:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तीन से दस मई तक प्रशिक्षण चलेगा. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी. उनके लिए मतदान केंद्र में रैंप भी बनाये गये हैं. ज्यादा अक्षम दिव्यांग के लिए ट्रांसपोर्टिंग अथवा होम वोटिंग की व्यवस्था होगी. ट्रांसपोर्टिंग के लिए सभी मतदान केंद्र में ऑटो या टुकटुक की व्यवस्था रहेगी. वहीं वॉलेंटियर व बीएलओ की भी तैनाती होगी.

सभी केंद्र में रहेगी बुनियादी सुविधा:

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यवस्था की जा रही है. गर्मी को देखते हुए शेड लगाये जायेंगे. वहीं पेयजल शौचालय सहित अन्य व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से चुनाव की भी तैयारी की जा रही है. अब तक 2636 पोस्टल बैलेट इश्यू किये गये हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मी सहित अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें