10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडी बाजार में नहीं है शौचालय की सुविधा

बाजार में दुकानदारों, ग्राहकों व वहां काम करनेवालों को काफी दिक्कत होती है.

खलारी

खलारी कोयलांचल के मुख्य बाजार केडी में शौचालय की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. बाजार में दुकानदारों, ग्राहकों व वहां काम करनेवालों को काफी दिक्कत होती है. जबकि केडी बाजार काेयलांचल व आसपास के इलाके का मुख्य बातार है. प्रतिदिन यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. बाजार में सार्वजनिक शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है. सामान खरीदार रोड पर ही अपने वाहन को पार्किंग कर खरीदारी करते हैं. केडी बाजार में बनाये गये मार्केट में भी निजी सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे पुरुष व महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कुछ नये मार्केट में शौचालय की व्यवस्था की गयी है, लेकिन वह निजी होने के कारण ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बाहर से दुकानदार व उनके कर्मी तथा ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर बाजार के अगल-बगल एकांत जगह की तलाश करते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. सबसे ज्यादा समस्या महिला ग्राहकों व दुकान की महिला स्टाफ को होती है.

सार्वजनिक शौचालय निर्माण को लेकर आश्वासन

खलारी व्यवसायी संघ की ओर से बीडीओ को मौखिक व लिखित आवेदन देकर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की गयी है. जिसमें केडी बाजार के आसपास तीन जगहों में सवेरा होटल के नजदीक, प्रगति मार्केट के पीछे तथा बस स्टैंड के निकट की जमीन को चिह्नित किया गया था. डीएमएफटी फंड से चिह्नित किये गये जगहों पर शौचालय बनवाने का आश्वासन मिला था. परंतु इस प्रक्रिया को बीते एक वर्ष से अधिक हो गये हैं और शौचालय निर्माण नहीं हो सका है. वहीं दूसरी ओर सीसीएल के सीएसआर अथवा 15वें वित्त से भी शौचालय का निर्माण किया जा सकता है.

जल्द बनेगा शौचालय

केडी बाजार में शौचालय सुविधा को लेकर बुकबुका पंचायत के मुखिया पारसनाथ उरांव ने बताया कि तीन-चार जगहों को चिह्नित किया गया है. केडी बाजार सहित बुकबुका बाजार, बस स्टैंड आदि स्थान को शौचालय निर्माण के लिए चिह्नित कर ग्रामसभा में शामिल किया गया है. जल्द ही केडी बाजार सहित अन्य जगहों में चुनाव बाद शौचालय बनवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें