सिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिल्ली आसपास क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी. प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक ने झंडोत्तोलन किया. बीडीओ एवं सीओ ने आवास परिसर में, सिल्ली थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, कस्तूरबा विद्यालय में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं वार्डन चंद्रिका कुमारी, आरईओ कार्यालय में एसडीओ मुनीश्वर हेमरोम, आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने तिरंगा फहराया. सिल्ली मुरी इलाके के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन किया गया. हिंडाल्को मैदान में हिंडाल्को यूनिट हेड संदीप पाटील, संत माइकल स्कूल में निदेशक राकेश कुमार एवं प्रिंसिपल सीएल प्रजापति, डीएवी विद्यालय में प्राचार्या बी शरण, सिंगपुर नर्सिंग होम में डॉ रमनेश प्रसाद, सिल्ली अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका सिन्हा, सिल्ली पॉलिटेक्निक में प्राचार्य समीर शर्मा, रुडसेट संस्थान में निदेशक संजीत कुमार, आरपीएफ कार्यालय में प्रभारी संजीव कुमार, जीआरपी कार्यालय में संतोष कुमार सिंह, मुरी ओपी में प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने, लुपुंग पंचायत सचिवालय में मुखिया सीमा कुमारी, ड्रामेटिक क्लब में राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा सभी पंचायतों में भी पंचायत के मुखिया ने तिरंगा फहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

