नामकुम.
चांदनी क्लब सोहराई जतरा समिति चरनाबेड़ा सह जामुन टोली के तत्वावधान जतरा सह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच युवा ग्रीन गार्डेन रामपुर व आठ पीएम राजाउलातू के बीच खेला गया. जिसमें समय समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी शूटआउट में आठ पीएम की टीम ने जीत हासिल की. विभिन्न गांवों से आये खोड़हा दल ने अखड़ा के समक्ष पारंपरिक नृत्य किया. मुख्य अतिथि खिजरी विधायक की पत्नी रिया तिर्की, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रीता होरो, पंसस कल्याण लिंडा, मुखिया नान्हे कच्छप ने विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी व खोड़हा दल को नकद देकर पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जतरा हमें पूर्वजों से सौगात में मिला है. जिसका संरक्षण करते हुए आनेवाली पीढ़ी को जोड़े रखना है. वहीं रात में उमेश म्यूजिकल ग्रुप ने नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किया. मौके पर मुख्य संरक्षक सह मुखिया नान्हे कच्छप, मादी टोप्पो, विनोद कच्छप, चामू बेक, लक्ष्मण लकड़ा, निरंजन कच्छप, राजेन लकड़ा, सुकरा लकड़ा, मदन टोप्पो, विल्सन लकड़ा, निलीमा कच्छप, पूर्णिमा बड़ाइक, सीमा तिग्गा, निकिता तिग्गा, बच्चन बड़ाइक, सुखमनी नाग, सुमी लकड़ा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

