रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित हेथू और हुंडरू गांव के लोग आज भी मुलभूत सुविधा से वंचित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार सांसद, विधायक व वार्ड पार्षद को मांगपत्र सौंपा जा चुका है. पिछले दिनों एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सांसद संजय सेठ ने पहल करते हुए और एयरपोर्ट प्रबंधन से सीएसआर फंड की राशि हेथू और हुंडरू में खर्च करने की बात कही थी. इसे लेकर शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों का एक दल गांव के लोगों से मिला. उनकी समस्याओं से अवगत हुआ. लोगों ने 14 सूत्री मांगपत्र को दोहराया. प्रकाश टोप्पो ने कहा कि पूर्वजों ने अपनी जमीन एयरपोर्ट को दी, लेकिन उनके वंशजों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. हुंडरू गांव के तीन कुएं सूख चुके हैं. लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. लोग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं. नाली का निर्माण नहीं होने से गंदा पानी कच्ची सड़क पर ही बहता है. जिससे हमेशा संक्रमण फैलने का डर बना रहता है. मांगपत्र में स्टेट हैंगर से पोखर टोली तक सड़क निर्माण, एयरपोर्ट एप्रोच रोड से छोटा घाघरा नदी पुल तक सड़क निर्माण, एयरपोर्ट पावर हाउस से छोटा घाघरा पुल तक स्ट्रीट लाइट, हुंडरू छठ तालाब घाट का निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट, महात्मा गांधी क्लब हुंडरू सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण, डीप बोरिंग, शौचालय एवं एप्रोच रोड पीसीसी पथ का निर्माण, खोखमा टोली में सड़क एवं नाली का निर्माण, छोटा घाघरा सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, हुंडरू में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, हेथू में श्मशान घाट का निर्माण, हुंडरू सरना स्थल का सुंदरीकरण, हुंडरू में शिव मंदिर कलवर्ट के पास से मिशन स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण, हुंडरू में दुर्गा प्रसाद के घर से मंदिर तक पीसीसी पथ एवं नाली का निर्माण, पोखर टोली सरना स्थल का सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

