रांची. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद की छात्रा अनुष्का सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “द विंग्ड रिंग्स” का शनिवार को लोकार्पण किया. “द विंग्ड सीरीज” पुस्तक का पहला भाग है. इसमें नौ संघर्षरत युवाओं के बीच भावनाओं, साजिश और प्यार के बारे में लिखा गया है. इसमें समाज का डर, आघात और अवसाद का सामना करने की कहानी है. पुस्तक अंग्रेजी में है. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि अनुष्का सिंह की साहित्य में अभिरुचि प्रशंसनीय है. अनुष्का कक्षा आठ की छात्रा है. उसने अपने पिता को रोल मॉडल मानते हुए यह पुस्तक अपने दादा स्व अमीरचंद सिंह और दादी जमूरता देवी को समर्पित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

