24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कांके डैम के पानी से आ रही बदबू, चुप हैं अधिकारी : सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कांके डैम का किया निरीक्षण. नाली का पानी रोकने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्देश.

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को कांके डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने डैम की नारकीय स्थिति पर नाराजगी जतायी. श्री सेठ ने कहा कि रांची की आधी आबादी को पानी पिलाने वाले डैम के पानी से इतनी बदबू आ रही है कि डैम के किनारे खड़ा रहना मुश्किल है. वहीं, डैम के इस हालात पर भी अधिकारी चुपचाप बैठे हैं. जबकि, इसी डैम से पानी मुख्यमंत्री आवास व राजभवन जाता है.

जलकुंभी से पटा है डैम

डैम में चारों ओर जलकुंभी भरी पड़ी है. वाटर फिल्टर प्लांट में गुणवत्तापूर्ण केमिकल नहीं डालने के कारण पानी की गुणवत्ता खराब हो चुकी है. पहले यहां सुबह-सुबह हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते थे. लेकिन, आज पूरा पाथवे उखाड़ दिया गया है. इसके अंदर लगे सैकड़ों पेड़ को काट दिया गया है. छह माह बाद छठ होगी. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने रातू रोड और कांके रोड की तरफ से आने वाले नाली के पानी को रोकने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्देश दिया. साथ ही नगर निगम, जल संसाधन व पर्यटन विभाग को इस डैम के सौंदर्यीकरण के लिए लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel