15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 448 आवेदन मिले

प्रखंड के हलमाद पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, सिल्ली.

प्रखंड के हलमाद पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक अमित कुमार महतो, प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, मुखिया माया देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विधायक ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ सीधे जनता को मिले इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे जनता और सरकार के अधिकारी के बीच में सामंजस्य स्थापित होगा. विधायक ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी समस्याएं सीधे अधिकारी के पास रख सकेंगे और अधिकारी उनका त्वरित निदान करेंगे. कार्यक्रम में असहाय व वृद्ध जनों के बीच कंबल, धोती व साड़ी का वितरण किया गया. अफसरों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, राजस्व, पेंशन, कृषि ऋण, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के स्टाॅल लगाये गये. शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न स्टॉलों में 448 आवेदन दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel