प्लिंथ कार्य पूरा होते ही पत्थर लगना होगा शुरू, दो से ढाई साल का लगेगा समय
मंदिर का पूरा आकार लेने के बाद आंतरिक साज-सज्जा का काम होगा
रांची. श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर में प्लिंथ का कार्य आधा हो गया है. इसके पूरा होते ही उस पर ढलाई की जायेगी. संभवत: अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद इस पर मकराना के कुमारी का पत्थर लगाने का कार्य शुरू होगा. यह पत्थर सफेद रंग का होगा. जैसे-जैसे पत्थर लगेगा, वैसे-वैसे उसे मंगवाया जायेगा. कुमारी में पत्थर तराशने का कार्य चल रहा है. इस पत्थर को लगाने में दो से ढाई साल का समय लगेगा. इसके बाद मंदिर पूरा आकार ले लेगा. इस कार्य के बाद मंदिर के अंदर आंतरिक साज-सज्जा का कार्य किया जायेगा. मंदिर सफेद रंग से तैयार होगा. इसमें किसी भी तरह के पेंट पोचारे की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूरा मंदिर 120 बाई 120 फीट लंबा चौड़ा बनेगा. मंदिर की ऊंचाई ध्वज लेकर 75 फीट होगी. इस मंदिर की आयु 1000 साल से भी अधिक होगी. इसमें भूकंप आदि का कोई असर नहीं पड़ेगा.वर्ष 2029 की रामनवमी के पूर्व तैयार होगा मंदिर
ये सभी कार्य वर्ष 2029 की रामनवमी के पूर्व पूरे हो जायेंगे, जिससे कि उस साल यह त्योहार नये मंदिर में मनाया जा सके. इस मंदिर के अंदर वर्तमान में स्थित सारी प्रतिमाओं को लगाया जायेगा. मंदिर के अंदर एक बड़े से दरबार में 11 गर्भ गृह बनाये जायेंगे. जिसमें रामलला का दरबार सजेगा और उनके अगल-बगल अन्य सभी देवी-देवताओं का गर्भ गृह बनेगा.. जिसमें उनका दरबार सजेगा. इसका निर्माण कार्य राम मंदिर का निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसके निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है. मुख्य मंदिर के बाहर गुरु घर बनेगा, जिसमें मंदिर के अंदर विराजमान गुरु की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.भक्तों की मदद से हो रहा निर्माण
मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से हो रहा है. उन्हीं के सहयोग से यह पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मंदिर की राज्य में एक अलग पहचान होगी. इस मंदिर के निर्माण कार्य के बाद बड़ा सा रसोई घर, संत निवास, कथा मंडप, ध्यान कक्ष और सेवादारों का निवास स्थान आदि भी बनाने की योजना है. वर्तमान में मंदिर परिसर में गोशाला का निर्माण हो गया है, जहां गोमाता की सेवा हो रही है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है