11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डीएसपीएमयू में एमए इन आरडी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) रांची में स्नातकोत्तर स्तर पर एमए इन आरडी (रुरल डेवलपमेंट) कोर्स (सत्र 2025-27) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) रांची में स्नातकोत्तर स्तर पर एमए इन आरडी (रुरल डेवलपमेंट) कोर्स (सत्र 2025-27) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है. रुरल डेवलपमेंट विषय में यह कोर्स विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और शोध कार्य की संभावनाओं से जोड़ता है. साथ ही इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और स्वयंसेवी संस्थाओं में कार्य व प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध कराये जाते हैं. रुरल डेवलपमेंट विभाग की कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ रीना नंद ने बताया कि विवि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्लेसमेंट के लिए कटिबद्ध है. इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9386485583 पर संपर्क कर सकते हैं.

डीएसपीएमयू : नयी शिक्षा नीति के तहत कॉमर्स पाठ्यक्रम में हुए कई बदलाव

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) के वाणिज्य विभाग में मंगलवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता विभाग की को-ऑर्डिनेटर डॉ रेखा झा ने की. संचालन सहायक को-ऑर्डिनेटर डॉ इएन साहु ने किया. बैठक का उद्देश्य आगामी सत्र में नयी शिक्षा नीति के तहत वाणिज्य पाठ्यक्रम को और अधिक सुगम, व्यावहारिक और कार्यशील बनाना था. इसी दृष्टिकोण से पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन और बदलाव किये गये. भारतीय शिक्षा प्रणाली के विषय को जोड़ा गया. वहीं, विभिन्न सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों में भी बदलाव किये गये. सेकेंड्री पेपर में कंप्यूटर बेस्ड अकाउंट्स को शामिल किया गया. बैठक में विवि के प्रोफेसर डॉ सुदेश कुमार साहु और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकुंद मेहता मौजूद थे. इसके अलावा विभाग के सहायक प्राध्यापकों में डॉ पंकज कुमार शर्मा, डॉ अनूदित मरांडी, हर्षा नारायण, चाहत आज़म, अंकिता सिंह, आकाश कुमार, कुमार सुमित केरकेट्टा व अंकित राम वर्मा शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel