19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दुर्गा पूजा में दिखेगा ब्रह्मा, विष्णु, महेश का त्रिमात्रिक पंडाल

बांग्ला स्कूल स्थित ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 55 वर्ष पूरे कर रही है.

ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति. तीन देवताओं की एकीकृत शक्ति का प्रदर्शन, संरचना के लिए 12 टन लोहे का उपयोग

रांची. बांग्ला स्कूल स्थित ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपनी स्थापना के 55 वर्ष पूरे कर रही है. इस अवसर पर समिति की ओर से त्रिमात्रिक थीम पर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. यह थीम श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव देगी. इसमें अनोखी कलाकृति और सजावट होगी. इसे बनाने में प्लाई, लकड़ी, लोहा, मिट्टी, कपड़ा और फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्य आकर्षण 12 टन लोहे का उपयोग कर पंडाल की संरचना की जा रही है. दक्षिण शैली पर आधारित लकड़ी की मूर्तियां बनायी जा रही है. भारतीय कला की एक खास झलक पेश करेगी. मिट्टी से बने हाथी, घोड़ा और उनपर फाइबर की कलाकृतियां पंडाल की शोभा बढ़ायेंगी. मेला का आयोजन होगा. झूले, खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था होगी. महाअष्टमी की शाम को मां दुर्गा को 56 भोग लगाया जायेगा. महानवमी को मां को दिन में खिचड़ी भोग लगेगा. विजय दशमी के दिन स्थापित कलश का विसर्जन किया जायेगा. इसके अगले दिन विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी. पूरे आयोजन में करीब 45 लाख का खर्च होगा.मां की प्रतिमा : मां दुर्गा की प्रतिमा 14 फीट की होगी. मां के आभूषण खास होंगे, जो झारखंड में पहली बार देखने को मिलेगा. यह आभूषण बंगाल से मंगायी जा रही है. प्रतिमा की लागत दो लाख है. निर्माण स्थानीय मूर्तिकार अजय पाल कर रहे हैं.

पंडाल की खासियत

पंडाल की ऊंचाई 55 फीट, लंबाई 125 फीट और चौड़ाई 90 फीट होगी. लोहा, लकड़ी, प्लाई, मिट्टी, कपड़ा और फाइबर का उपयोग किया जा रहा है. दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित लकड़ी की मूर्तियां, मिट्टी के हाथी-घोड़े और फाइबर की आकर्षक कलाकृतियां पंडाल की शोभा बढ़ायेंगी. पंडाल निर्माण पर लगभग 34 लाख रुपये की लागतपंडाल का काम 40 प्रतिशत पूरा हो चुका हैपंडाल के कारीगर : पंडाल के मुख्य कलाकार सुमन सिल हैं. 25-30 कारीगर पिछले सात महीनों से कर रहे काममूर्ति की लागत : मूर्ति के निर्माण में दो लाख खर्च होंगे. इसका निर्माण स्थानीय मूर्तिकार अजय पाल कर रहे हैं.कब होगा उदघाटन : पंडाल का उदघाटन चतुर्थी तिथि, 26 सितंबर को होने की संभावना

कब से हो रही है पूजा

ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी.समिति के सदस्यों का नाम : अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव राजेश दास, कोषाध्यक्ष आनंद किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, आलोक कुमार, डॉ शिवेश भगत, पार्थो दरिपा, उपसचिव राकेश कुमार, ग्रीस सिंह, कुशल सरकार, सह कोषाध्यक्ष नवीन कर्मकार, मनोज मजुमदार, कार्यकारिणी सदस्य जयंतो कर्मकार, बाबला सरकार, बिहारी दा, गौर घोष, अरविंद पाल, उमा शंकर दास, मुकेश कपूर, आलोक कुमार सहाय, पप्पी मल्होत्रा, डॉ दिवेश भगत, भास्कर सेन, तारकनाथ पाल, सुरेश शर्मा, अजय पाल, चंदन दत्ता, अमित कुमार, शिशुपाल, राजेश गुप्ता, रॉबिन्सन कुमार, राजकुमार वर्मा, विजय वर्मा, मो खालिद, शेखर चक्रवर्ती, समीर नाथ, अंचल गुप्ता, दीपक कुंद्रा, सुनील मल्होत्रा, पुलक मित्रा, नवीन सोनी, कौशिक दत्ता, सुरेंद्र साव, मनीष घोष, सुखविंदर सिंह, अवनीत सिंह, विनोद गुप्ता व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel