रातू.
रातू चट्टी स्थित सीएन राज हाई स्कूल के बाहर पार्किंग में खड़ी स्कूटी (जेएच 01 एफपी 7044) तीन दिन बाद शनिवार को रिंग रोड स्थित कचरा डंपिग यार्ड के पास से बरामद की गयी है. स्कूटी थाना क्षेत्र के ही मलमाडू निवासी अशोक महतो की है. जानकारी के अनुसार अशोक महतो का पुत्र सीएन राज हाई स्कूल में 11वीं का छात्र है. वह 11 सितंबर को स्कूटी लेकर स्कूल गया था और छुट्टीके समय स्कूटी गायब थी. उसने मामले में रातू थाना में सूचना दी. पुलिस ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो देखा स्कूल का हीं नौवीं का छात्र स्कूटी को धकेलकर ले जा रहा है. उक्त स्कूली बच्चे की पहचान रातू थाना क्षेत्र के ही फेटा गांव निवासी के रूप में की गयी. बच्चे के माता-पिता को थाना बुला कर स्कूटी वापस करने को कहा गया. लेकिन अभिभावकों ने बताया कि उनका बच्चा घर नहीं आया है. जैसे ही घर आयेगा स्कूटी वापस कर देंगे. नाबालिग बच्चा अभी तक घर वापस नहीं आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

