मारवाड़ी भवन के बहुउद्देशीय सभागार का उदघाटन
रांची. मारवाड़ी समाज सदैव जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है. समाज सेवा में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार को मारवाड़ी भवन के बहुउद्देशीय सभागार के उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि इस भवन की जितनी सराहना की जाये, वह कम है. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि समाज सेवा की सीख हमें मारवाड़ी समाज से लेनी चाहिए. यह समाज सदैव सेवा और सहयोग की भावना से कार्य करता आया है. उदघाटन समारोह में श्री सेठ और श्रीमती माजी के अलावा देवकी नंदन नारसरिया, भागचंद पोद्दार समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. निर्माण समिति के संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सभागार सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और मनोज चौधरी ने कहा कि समाज हमेशा से जनकल्याण कार्यों में अग्रणी रहा है. मुक्ति धाम, स्वर्ग द्वार और मोक्ष धाम गैस आधारित शवदाह गृह इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं. ललित पोद्दार ने बताया कि शहर में चार स्थानों पर अन्नपूर्णा सेवा का संचालन समाज द्वारा किया जा रहा है.पूजन, सम्मान और आयोजन में दिखा सहयोग भाव
कार्यक्रम का संचालन पवन शर्मा ने किया. पंडित श्याम सुंदर भारद्वाज ने विद्वान आचार्यों के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन बोड़ा, भागचंद पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित पोद्दार, राजेंद्र केडिया, आनंद जालान, पवन पोद्दार, अशोक नारसरिया, निर्मल बुधिया, कमलेश संचेती, विनोद जैन, सज्जन पाड़िया, कौशल राजगढ़िया, किशन पोद्दार, अनिल कुमार अग्रवाल, अजय डिडवानिया, प्रमोद बगड़िया, निर्भय शंकर हरित, विजय खोवाल, नरेश चौधरी, अशोक लाठ, कमल शर्मा, अमित जालान, पदमचंद गोधा, कमलेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में गोवर्धन गाड़ोदिया, विश्वनाथ नारसरिया, अरुण बुधिया, कमल केडिया, प्रदीप राजगढ़िया, जुगल किशोर मारू, किशन साबू, प्रदीप बाकलीवाल, नरेंद्र गंगवाल, अशोक पुरोहित, रमेश चंद्र शर्मा, अमरचंद बेगानी, बिमल दस्सानी, प्रमोद अग्रवाल, नंद किशोर पाटोदिया, श्रवण अग्रवाल, चंद्र प्रकाश बागला, रतन जालान, मनोज जालान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्यजन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

