11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के पाप का लिस्ट बनायें, तो लग जायेंगे महीनों : मोदी

कांग्रेस के पाप का लिस्ट बनाये, तो महीनों लग जायेंगे. इनके सांसद के यहां नोटों का ढेर मिलता है. मशीन भी गिनने में हांफ जाते हैं. ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं.

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंडी जोहार के साथ नागपुरी में जनता को सिसई की जनसभा में अभिवादन किया. सिसई में आयोजित जनसभा में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खास कर कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इंडी गठबंधन को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप का लिस्ट बनाये, तो महीनों लग जायेंगे. इनके सांसद के यहां नोटों का ढेर मिलता है. मशीन भी गिनने में हांफ जाते हैं. ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं. ये झूठों के सरदार हैं. मेरे खिलाफ संविधान बदलने का भ्रम फैला रहे हैं. मै 10 साल से शान के साथ सरकार चला रहा हूं. हमलोग संविधान पर श्रद्धा व बाबा साहब आंबेडकर को पूजने वाले लोग हैं. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, प्रत्याशी समीर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत समेत एनडीए के नेता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं, मोदी आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देगा. मुझे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की मिट्टी माथे पर चढ़ाने का गौरव मिला. भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए सिर्फ एक नाम नहीं है, प्रेरणा हैं. भगवान बिरसा मुंडा के जीवन को याद करते हैं तो मुझे हर चुनौती से जीतना सिखाया है. जब मैं आदिवासी गरीबों की सेवा करता हूं तो मुझे गालियां पड़ती है. स्वच्छ भारत अभियान शुरु किया गया तो इंडी गठबंधन वाले कहने लगे कि झाड़ू लगाने से क्या होगा. शौचालय बनाने से क्या होगा. उन्होंने कहा कि मोबाइल का डेटा सस्ता किया. कॉमन सर्विस सेंटर खोले. जब गांव में इंटरनेट सर्विस शुरू की. कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वाले को क्या फायदा होगा. गांव वाला तो अनपढ़ है. आज गांव में युवा सोशल मीडिया का हीरो है. अब यह गरीबों की अंगुलियों पर नाच रहा है. कांग्रेस राज में गरीबों का राशन गोदाम में सड़ता रहता था. आदिवासी क्षेत्र में बच्चे भूख से मरते थे. कांग्रेस अनाज गोदाम पर ताला लगा कर बैठे रहती थी. आज गोदाम गरीबों के लिए खुले हैं. गरीब देश के मालिक हैं. खजाना इनका है. मोदी ने आपको मुफ्त में राशन देने की गारंटी दी है. धरती इधर की उधर हो जाये आपको अगले साल तक मुफ्त राशन देने से कोई रोक नहीं सकता है

झारखंड को डीएमएफटी से 12 हजार करोड़ मिले, पहले एक पाई नहीं मिलता था

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लोहरदगा व गुमला को पिछड़ा कह कर बदहाल छोड़ दिया था. आदिवासी क्षेत्र में सड़क, बिजली, अस्पताल का काम नहीं हुए. आपने मोदी को वोट दिया तो विकास को मिशन बनाया. मैंने इन्हें पिछड़ा नहीं आकांक्षी जिला घोषित किया. अब अफसर काम करते हैं कि नहीं. मैं दिल्ली के कमरे में स्क्रीन पर देखता रहता हूं कि क्या काम हो रहा है. आज आकांक्षी जिले भी विकास हो रहा है. आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह सुझाव हमारे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी थी. एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का सबसे ज्यादा विरोध इंडी गठबंधन ने किया. मोदी को आपकी भावनाओं व जरूरतों की चिंता है. इसका उदाहरण डीएमएफडी फंड है. पहले कोई फंड नहीं मिलता था. मैंने डीएमएफटी फंड बनाया. झारखंड को 12 हजार करोड़ मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें