32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई का निधन, 16 अप्रैल को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

फुसरो नगर : झारखंड के शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के अनुज सह तारमी पंचायत के मुखिया बासुदेव महतो (Basudev Mahato) का निधन गुरुवार को रांची के मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में इलाज के दौरान हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 16 अप्रैल को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने के बाद उन्हें बाद में बीजीएच में भर्ती किया था.

फुसरो नगर : झारखंड के शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के अनुज सह तारमी पंचायत के मुखिया बासुदेव महतो (Basudev Mahato) का निधन गुरुवार को रांची के मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में इलाज के दौरान हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 16 अप्रैल को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत खराब होने के बाद उन्हें बाद में बीजीएच में भर्ती किया था.

इसके बाद बेहतर इलाज के लिए चार दिनों पूर्व मेडिका ले जाया गया था. मेडिका अस्पताल से इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे रांची स्थित आवास पर थे. बुधवार को फिर से तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. जांच के बाद पुनः छोड़ दिया गया.

आज अहले सुबह तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिसके बाद फिर से मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोपहर बाद मौत हो गयी. वे पिछले 10 वर्षों से चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी पंचायत के मुखिया थे. इनके निधन की खबर सुनकर लोग शोक में डूबे हुए हैं. चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. अपने पीछे वह अपने वयोवृद्ध पिता, शिक्षा मंत्री समेत दो भाई, पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

Also Read: रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बीच मुफ्त खाना बांट रहा पैराडाइज सोसायटी

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें