रांची.
केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की गुट) ने बुधवार को हरमू बाइपास रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक पर बाबा कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि दी. समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज को शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर बबलू उरांव, अरविन बखला, विजय कच्छप, मुन्ना उरांव, कृष्णा लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.कार्तिक उरांव चौक पर आज केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) ने भी बाबा कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर फूलचंद तिर्की, निशा भगत, अमर तिर्की, प्रमोद एक्का, रतन उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

