रांची. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी बिल्लू बाबू चौक में विनेक्स क्लब दुर्गा समिति की ओर से पूजा पंडाल के निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया. समिति की ओर से 54 सालों से पूजा की जा रही है. भूमि पूजन पुरोहित उदय पांडे ने कराया. वहीं, पूजा जितेन्द्र सिंह महेन्द्रू ने किया. इस अवसर पर संजय मिनोचा, राणा रणधीर महेन्द्रू, कुलदीप राज महेन्द्रू, सुनील कुमार महेन्द्रू, मुकुल सिन्हा, रंजना जायसवाल, मोनू यादव, सुनील सिंह, राकेश रंजन उपाध्याय, चंद्रशेखर प्रसाद, विकास कुमार, बंटी तेजवानी, उदय नारायण, गौरव पांडेय, कान्हा समेत अन्य भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

