प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर पल्ली के सरगांव ग्राम में रविवार को वार्षिक तीर्थयात्रा निकाली गयी. संत अन्ना धर्मसंघ की संस्थापिका ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत प्रसाद किस्पोट्टा की 64वीं पुण्यतिथि पर निकली तीर्थयात्रा में रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, कृषि एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, संत अन्ना धर्मसंघ की धर्मबहनें सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्ती शामिल हुए. तीर्थयात्रा की शुरुआत रोजरी माला विनती के साथ की गयी. इसके बाद ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद की अगुवाई में समारोही मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. उन्होंने अपने धर्मोपदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने इस संसार में रहते हुए जो मिशन कार्य आरंभ किया था, उसे प्रेरितों ने आगे बढ़ाया. ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा ने भी उसी मिशन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभायी और उनके द्वारा लाखों लोगों ने सेवा और प्रेम का अनुभव किया है. इसलिए हमें भी इस मिशन कार्य में अपनी सहभागिता दिखाने और ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा के सेवाभाव को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा का जीवनकाल समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा. सेवा की राह चुनना आसान नहीं, बल्कि बहुत कठिन है. कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा की आध्यात्मिकता पर आधारित किताब का विमोचन किया गया. मौके पर फादर अजीत खेस, मांडर पल्ली के पुरोहित फादर विपिन कंडुलना, सुपीरियर जेनरल सिस्टर लिली ग्रेस टोपनो डीएसए, प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर रांची सुजाता कुजूर डीएसए, प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर गुमला सिस्टर अनिमा डांग डीएसए, सिस्टर मेरी पुष्पा तिर्की, सिस्टर सोसन बाड़ा, जसिंता केरकेट्टा, सिस्टर मोनिका कुजूर, सिस्टर मेरी तिर्की, काथलिक सभा के नवीन टोप्पो, मुखिया प्रकाश खलखो, मांडर थाना प्रभारी राहुल सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्त तीर्थयात्री उपस्थित थे.संत अन्ना धर्मसंघ की संस्थापिका की 64वीं पुण्यतिथि पर निकली वार्षिक तीर्थयात्रा मांडर 1 व 2 कार्यक्रम काडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है