रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों की प्रति माह एक मासिक जांच परीक्षा होगी. मासिक जांच परीक्षा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में होगी. इसके लिए प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी जे गुरुजी एप के माध्यम या अन्य माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराया जायेगा. शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को कॉपी अलग से दी जायेगी. यह कॉपी प्रोजेक्ट रेल के लिए ही होगी. अब तक रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक जांच परीक्षा होती थी.
जेसीइआरटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा
सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा प्रति माह प्रोजेक्ट रेल के तहत जांच परीक्षा ली जाती है. इसमें बच्चों के पठन-पाठन के स्तर की प्रति माह हुई प्रगति की जांच की जाती है. इसे और प्रभावी बनाने को लेकर जिलों को निर्देश भेजा गया है. जांच परीक्षा को लेकर प्रोग्राम जेसीइआरटी द्वारा जारी किया जायेगा. जांच परीक्षा में 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ व 50 फीसदी विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा को लेकर जेसीइआरटी द्वारा मासिक आधार पर अध्याय का विभाजन किया जायेगा. परीक्षा के बाद संबंधित विषय के शिक्षक एक सप्ताह के अंदर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. विद्यालय में किसी विषय के शिक्षक नहीं होने पर दूसरे विषय के शिक्षक दी गयी उत्तर कुंजी के आधार पर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बाद प्राप्तांक रेल पंजी में अंकित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है