10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार से झारखंड को नहीं मिल रहा उसका हक, तेजस्वी यादव ने कसा तंज, आज करेंगे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात

तेजस्वी यादव ने कहा कि, झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है. झारखंड लगातार देश की सेवा में लगा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार से उसका हक नहीं मिलता है. द्र सरकार उसके हिस्से का रॉयल्टी भी नहीं लौटाती है.

Ranchi News: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है. झारखंड लगातार देश की सेवा में लगा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार से उसका हक नहीं मिलता है.

केंद्र सरकार उसके हिस्से का रॉयल्टी भी नहीं लौटाती है. उन्होंने कहा कि जब तक पुराना बिहार विकसित नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि वह झारखंड में संगठन को मजबूत करने आये हैं.

तेजस्वी यादव 19 सितंबर को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे डिबडीह स्थित कॉर्निवाल बैंक्वेट हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के तहत श्री यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे है. श्री यादव प्रत्येक माह दो दिन झारखंड में प्रवास करेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

मोटरसाइकिल व टेंपो रैली निकाल कर किया स्वागत : राजद कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल व टेंपो रैली निकाल कर तेजस्वी यादव का स्वागत किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर भीड़ उमड़ी थी. कार्यकर्ताओं ने छऊ नृत्य, ढोल-तासे बजा कर इनका स्वागत किया. श्री यादव ने हिनू चौक पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर व बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तेजस्वी यादव के काफिले के आगे कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर नारे लगा रहे थे.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय, डीपीएस व अरगोड़ा चौक पर भी इनका स्वागत किया. पार्टी कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ता दर्जनों टेंपो लेकर पहुंचे थे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुभाष यादव, सुरेश पासवान, संजय सिंह यादव, घूरन राम, राधाकृष्ण किशोर, युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार, श्यामदास सिंह, विजय महतो, डॉ मनोज कुमार, अनीता यादव, स्मिता लकडा, डॉ अरुण कुमार, मदन यादव, पूर्णेंदु यादव, इम्तियाज हुसैन वारसी, कमलेश यादव, अंजल किशोर सिंह, इरफान अंसारी समेत कई नेताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया.

Also Read: Jharkhand: अब शिक्षकों कि जिम्मेदारी होगी बच्चों का नामांकन, साढ़े 55 लाख से ज्यादा बच्चों का नहीं हुआ दाखिला

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें