9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आदित्यपुर स्टेशन से टाटा-हटिया मेमू ट्रेन का संचालन शुरू

ट्रेन सुबह 4:30 बजे ट्रेन आदित्यपुर से रवाना हुई. इसका परिचालन 15 मई तक ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है. यदि प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इसे नियमित किया जायेगा.

रांची/जमशेदपुर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करने को लेकर बुधवार से आदित्यपुर स्टेशन से टाटा-हटिया मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेन सुबह 4:30 बजे ट्रेन आदित्यपुर से रवाना हुई. इसका परिचालन 15 मई तक ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है. यदि प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इसे नियमित किया जायेगा. वहीं, टाटा-विशाखापत्तनम, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल इंटरसिटी, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे और इतवारी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी आदित्यपुर से चलाने की योजना है. इस परिवर्तन की पूर्व सूचना नहीं मिलने से कई यात्री टाटानगर स्टेशन पहुंच गये, जहां उन्हें बताया गया कि उनकी ट्रेन अब आदित्यपुर स्टेशन से रवाना हो चुकी है. इससे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. लोगों ने हंगामा भी किया.

हटिया-टाटानगर मेमू ट्रेन रद्द रहेगी

रांची.

ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटानगर मेमू 17, 20, 24, 27 अप्रैल व एक मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर हटिया मेमू 18, 21, 25, 28 अप्रैल व दो मई को रद्द रहेगी.

रांची-गोड्डा एक्सप्रेस व चेन्नई-वाराणसी में अतिरिक्त कोच

रांची.

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गुरुवार को ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोडा एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18611 चेन्नई-वाराणसी एक्सप्रेस में 17, 18 व 19 को व ट्रेन संख्या 18640 चेन्नई-आरा एक्सप्रेस में 17,19 व 21 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. |

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel