रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को छापेमारी कर तमाड़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) अभिजीत चैल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इन्हें कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने तमाड़ के परासी गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालक धनंजय साहू से रिश्वत के रुपये लिये थे. एसीबी अधिकारियों के अनुसार धनंजय साहू परासी गांव में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाते हैं. इनसे तमाड़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा हर माह जनवितरण प्रणाली दुकान चलाने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत अवैध तरीके से वसूली जा रही थी. इसके अलावा बीएसओ ने धनंजय साहू की दुकान में जाकर आठ मार्च को 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. एसीबी अधिकारियों के अनुसार धनंजय साहू रिश्वत देकर सरकारी राशन दुकान नहीं चलाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. शिकायत के आधार पर जब मामले की जांच शुरू की गयी, तब सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद अभिजीत चैल के खिलाफ एसीबी थाना में 17 मार्च को केस दर्ज किया गया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है