17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE एडवांस टॉप 100 में रांची से तीन, सूर्यांश श्रीजन बने स्टेट टॉपर

JEE एडवांस के टॉप 100 में झारखंड के तीन विद्यार्थी जगह बनाने में सफल रहे. जेइइ एडवांस 2022 में सूर्यांश श्रीजन ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. टॉप 100 में सूर्यांश के अलावा तनीष अग्रवाल (एआइआर 57) और आदित्य प्रकाश (एआइआर 70) ने अपनी जगह बनायी है.

Ranchi news: आइआइटी बॉम्बे ने रविवार, सुबह 10 बजे जेइइ एडवांस 2022 का फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया. 2019 के बाद इस वर्ष जेइइ एडवांस के टॉप 100 में झारखंड के तीन विद्यार्थी जगह बनाने में सफल रहे. जेइइ एडवांस 2022 में सूर्यांश श्रीजन ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. टॉप 100 में सूर्यांश के अलावा तनीष अग्रवाल (एआइआर 57) और आदित्य प्रकाश (एआइआर 70) ने अपनी जगह बनायी है. तीनों विद्यार्थियों ने आइआइटी भुवनेश्वर जोन के टॉप फाइव में भी अपनी जगह बनायी है. इसके अलावा टॉप 500 रैंक में देवराज कर्मकार (एआइआर 145), विकास कुमार ओझा (एआइआर 157), कुशाग्र श्रीवास्तव (एआइआर 182), आनंद कुमार ((एआइआर 322), सक्षम राज (एआइआर 323) और अविरल सिंह (एआइआर 455) ने अपनी जगह बनायी है. सफल सभी विद्यार्थियों ने आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी दिल्ली और आइआइटी कानपुर से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस करने की इच्छा जतायी है.

28 अगस्त को हुई थी परीक्षा

इस वर्ष जेइइ एडवांस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को देश भर के विभिन्न केंद्रों में हुआ था. विभिन्न श्रेणी से 160038 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 155538 परीक्षार्थी दोनों पाली की परीक्षा में शामिल हुए थे और 40712 विद्यार्थी जेइइ एडवांस में सफल रहे. रांची से दो परीक्षाओं में 2242 परीक्षार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में रजिस्टर थे. इनमें से 94% विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

नियमित एक मॉक टेस्ट हल करता था : सूर्यांश

थड़पखना, रांची के सूर्यांश ने कहा कि अब परिवार का पहला आइआइटीयन बन सकूंगा. जेइइ मेन में ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) 398 हासिल हुआ था. रैंक से जेइइ एडवांस के लिए क्वालीफाई कर गया, पर संतुष्टि नहीं थी. क्योंकि छोटी-छोटी गलतियों से अंक कट रहे थे. आठ अगस्त को रिजल्ट जारी होने के बाद जेइइ एडवांस के लिए 20 दिन शेष थे. नियमित एक मॉक टेस्ट को हल कर खुद का मूल्यांकन किया. जिस चैप्टर में डाउट हुआ, एनसीइआरटी से रिवीजन करता रहा. शिक्षकों का निर्देश था कि प्रश्नों को हल करने में सटीकता पर फोकस करना है. ऐसे में परीक्षा के दौरान जिस प्रश्न में उलझा, उसे छोड़ आगे बढ़ गया. लगातार पढ़ाई से तनाव न हो जाये, इसके लिए शॉर्ट ब्रेक लेकर गेम खेलता था. पिता डॉ सुशील कुमार सिंह, पेन स्पेशलिस्ट है और मां सुनीता कुमारी फार्मासिस्ट है.

314 अंक लानेवाले शिशिर नेशनल टॉपर

आइआइटी की प्रवेश परीक्षा जेइइ-एडवांस्ड के नतीजे रविवार को घोषित किये गये, जिसमें बंबई जोन के आरके शिशिर ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है. शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं. वहीं, कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी दूसरे और थॉमस बीजू चीरामवेलिल तीसरे स्थान पर रहे हैं. लड़कियों में दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा 277 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहीं. अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 16वीं रैंक है. इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे और 40,000 से ज्यादा ने सफलता प्राप्त की है. आइआइटी, बंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

शीर्ष 10 स्थान पर

  1. आरके शिशिर बंबई

  2. पोलु लक्ष्मी रेड्डीमद्रास

  3. थॉमस चीरामवेलिल मद्रास

  4. वंगापल्ली सिद्धार्थमद्रास

  5. मयंक मोटवानीदिल्ली

  6. पोलीसेट्टी कार्तिकेयमद्रास

  7. प्रतीक साहूबंबई

  8. धीरज कुरुकुंडामद्रास

  9. माहित गाढ़ीवालाबंबई

  10. वेत्चा महेशभुवनेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें