रांची.
बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राज्य सरकार को घेरा. श्री मरांडी ने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनायी थी. जांच रिपोर्ट से साफ है कि सूर्या हांसदा की साजिश के तहत हत्या की गयी है. सूर्या हांसदा पर साजिश के तहत मुकदमा दायर किया गया था. झामुमो नेता के इशारे पर सबकुछ हुआ है. उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच की मांग की है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड पुलिस सूर्या हांसदा को अपराधी बता रही, जबकि न्यायालय ने उन्हें किसी मुकदमे में अपराधी नहीं पाया. पुलिस ने जिन 24 मुकदमों का जिक्र किया है, उसमें से 14 में वे बाइज्जत बरी हो चुके थे. पांच मुकदमे में जमानत पर थे और पांच में जमानत विचाराधीन था.श्री मरांडी ने कहा कि संताल परगना का पूरा क्षेत्र अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ, अवैध खनन, धर्मांतरण व जमीन पर अवैध कब्जा का केंद्र बन गया है. सूर्या हांसदा इसका विरोध करने के कारण आंखों की किरकिरी बने हुए थे. जांच समिति के सदस्य भानु प्रताप शाही ने कहा कि लोगों से बातचीत से यह स्पष्ट है कि पुलिस के टॉर्चर से सूर्या हांसदा की मौत हुई है. बाद में उन्हें गोली मारकर एनकाउंटर दिखाया जा रहा. सरकार फिर से पोस्टमार्टम कराये. मौके पर मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक और योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

