29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Summer Special Train:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड में इस दिन से चलेगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! झारखंड में एक मई से समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यहां आप देख सकते हैं समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.

Summer Special Train in Jharkhand: रेलवे ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. दरअसल, स्कूलों में गरमी की छुट्टियां होने वाली हैं. इसी गर्मी की छुट्टी में शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू है. ऐसे में अपने-अपने गांव-घर से दूर रहने वाले छात्र भी अपने परिजनों के पास वापस लौटेंगे. या फिर अपने दोस्तों-परिजनों के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बना रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने झारखंड- बिहार और यूपी समेत कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

एक मई से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

बता दें कि गर्मी छुट्टी को देखते हुए मालदा डिविजन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है, जो एक मई से छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इसके तहत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन के अलावा उधना जंक्शन-मालदा टाउन, गुवाहाटी-रांची, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी.

समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या (01031) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल 01 मई से 29 मई तक हर बुधवार को 00.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या (01032) मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस प्रत्येक बुधवार को 03 मई से 31 मई के बीच मालदा टाउन से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या (09011) उधना जंक्शन-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 04 मई से 24 जून के बीच 9.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन-उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को 07 मई से 25 जून, 2023 के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची हर रविवार को दोपहर दो बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी. इसे 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है.

  • ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी. इसे भी 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है.

  • ट्रेन संख्या (03027) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 19.04.23 से 28.06.23 के बीच 06.30 बजे रवाना होगी.

  • ट्रेन संख्या (03028) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 20.04.23 से 29.06.23 के बीच 16.45 बजे रवाना होगी.

  • ट्रेन संख्या (03103) सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 15.04.23 से 24.06.23 के बीच 06.30 बजे रवाना होगी.

  • वहीं, ट्रेन संख्या (03104) न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 16.04.23 से 25.06.23 के बीच 16.45 बजे रवाना होगी.

  • मैसूर जंक्शन-गुवाहाटी स्पेशल (वन वे) मालदा टाउन में 08.10 बजे पहुंचेगी और 25.04.23 को 08.15 बजे रवाना होगी.

Also Read: आदिवासी बच्चों के साथ झूमे CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना ने भी थामा हाथ, ‘KISS’ पर कह दी बड़ी बात
इन रूट पर चल रही ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 01117 सीएसएमटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.04.2023 से 18.06.2023 तक (17 ट्रिप). यह प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सीएसएमटी से 11.25 बजे प्रस्थान कर रही और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंच रही है.

  • ट्रेन नंबर 01118 दानापुर – सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.04.2023 से 19.06.2023 तक (17 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 19.30 बजे प्रस्थान कर रही और तीसरे दिन 03.50 बजे सीएसएमटी पहुंच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें