रांची. होटल रेडिशन ब्लू में एसएस एग्जीबिशंस की ओर से शिक्षा एवं करियर से संबंधित जानकारियों के लिए दो दिवसीय एडुकेट्स एक्सपो का आयोजन किया गया है. जिसमें शनिवार की सुबह से ही छात्रों व अभिभावकों का आना-जाना लगा रहा. विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों के स्टॉल में जाकर कोर्स की जानकारी लेते नजर आये. पहले दिन एक्सपों में सात सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स व अभिभावक एक्सपो में शामिल हुए. यह एक्सपो 18 मई तक चलेगा. इसमें देश के जोन-माने लगभग 50 शिक्षण संस्थान कॉलेज एवं विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रम तथा नामांकन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं.
कोर्स में एडमिशन लेने में मिलेगी मदद
इसमें बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, लॉ, एयरोनॉटिक्स, लाइफ साइंस आदि पाठ्यक्रमों मे दाखिला लेने में सहायता मिलेगी. एडुकेट्स एक्सपो के जीएम योगेंद्र पाल ने बताया कि छात्रों ने 100 से ज्यादा कोर्स की जानकारी ली. 12वीं के बाद के अवसरों को समझा. एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के बारे मे विस्तृत जानकारियां प्राप्त हो रही हैं. मेले सुबह 10 बजे से रात 8 बजे मे निःशुल्क प्रवेश कर सकेंगे.
संस्थानों ने कोर्स व करियर विकल्प की जानकारी दी
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्थान की ओर से यूजी, पीजी व पीएचडी के 50 से ज्यादा कोर्स संचालित हो रहे हैं. इस सत्र में हाइएस्ट पैकेज 50 लाख रुपये प्राप्त हुआ है. यहां बेहतर प्लेसमेंट प्राप्त होता है. जिसमें देश-विदेश की कंपनियां शामिल होती हैं. वहीं शारदा यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्थान की ओर से 130 कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसका कैंपस नोएडा व आगरा में मौजूद है. वहीं पारूल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्थान में 500 से ज्यादा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है