मांडर.
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. समारोह का उदघाटन निदेशक आलोक विपिन टोप्पो, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार तिवारी व संरक्षक नोवेल टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को प्रतीक चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया. निदेशक श्री टोप्पो ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं. जो खुद जलकर बच्चों के जीवन को रौशन करते हैं. प्रधानाध्यापक श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक बरगद के पेड़ के समान हैं, जो जीवन पर्यंत समाज को अपनी शीतल छाया प्रदान करते हैं. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. संचालन ऋतुराज व सुहाना परवीन ने किया. मौके पर महावीर उरांव, सगीर अंसारी, पुनीत खलखो, जेवियर एक्का, डहरू टोप्पो, नूतन टोप्पो, शालिनी तिर्की, परिणीता तिर्की, पिंकी टोप्पो, पुष्पा खलखो, मरियम तिग्गा, मनीषा खाखा, रजनी किस्पोट्टा, शाहिना परवीन सहित अन्य उपस्थित थे.होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह
मांडर 1, सम्मानित किये गये शिक्षक-शिक्षिकाएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

