8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएस 2 हाइस्कूल की अंडर 19 बालक व बालिका की टीम फुटबॉल में जीती

खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत सिल्ली स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई.

सिल्ली. खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत सिल्ली स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें सिल्ली प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के 17 एवं 19 आयु वर्ग के विद्यार्तियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को 4-0 से हरा कर एसएस 2 हाइस्कूल सिल्ली की टीम विजयी हुई. अंडर 19 बालक वर्ग में उत्क्रमित 2 हाईस्कूल हलमाद को 3-1 से हरा कर एसएस 2 हाईस्कूल सिल्ली की टीम विजयी रही. अंडर 14 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विजयी रही. अंडर 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित मवि रामडेरा को 3-0 से हरा कर उत्क्रमित 2 हाईस्कूल हलमाद की टीम विजयी रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उप प्रमुख आरती देवी, बीपीओ मनोज कुमार, कृष्णा हेमरोम, तकनीकी प्रभारी झालु महतो ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. मौके पर अतिथियों ने सभी सफल प्रतिभागियों को जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएं दी. रेफरी रोहित मुंडा, मिथलेश महतो, रविन्द्र बेदिया एवं गुहीराम बेदिया ने मैचों का संचालन किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक नारायण मोदी ने किया. इस मौके पर अनामिका लकड़ा, चंद्रिका कुमारी, घासीराम महतो, रीता साहु, विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीआरपी कल्याणी कुमारी, जैकलिन विलियम एक्का, रुबी देव, अपर्णा कुंडू, मोहम्मद हाशिम शुभाशीष दास, विंध्याचल राय, भगीरथ प्रमाणिक, अशोक महतो, दिलीप महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel